एक और शिक्षक पर गिरी गाज, छात्राओं से करता था स्कूल में अभद्रता

जिला शिक्षा अधिकारी ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अगडाल स्कूल समय से पहले बंद पाई गई। स्कूल के सभी शिक्षक और प्राचार्य को नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा छात्राओं से अभद्रता करने वाले एक माध्यमिक शिक्षक को शिकायतों की पुष्टि और संकुल प्राचार्य के अभ्यावेदन पर निलंबित कर दिया गया है।

एक और शिक्षक पर गिरी गाज, छात्राओं से करता था स्कूल में अभद्रता
file photo

डीईओ के निरीक्षण में पूरी स्कूल ही गायब मिली, गेट पर ताला मिला
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैजनाथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अगडाल, शाउमावि करहिया नंबर 1 का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने शाउमावि करहिया नंबर 1 विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय 3 बजे बंद पाई गई। संस्था के सभी कर्मचारियों को से स्पष्टीकरण चाहा गया है। स्पष्टीकरण के बाद अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। शाउमावि अगडाल के शैक्षणिक व्यवस्था भी सुव्यवस्थित नहीं पाई गई।  इसके अलावा निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक शाउमावि बैजनाथ रीवा एवं उपस्थित शिक्षकों ने सामूहिक रूप से माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक रामदास कोल सहायक शिक्षक की शिकायत की। शिकायत में कहा गया कि शिक्षक रामदास कोल सहायक शिक्षक प्राथमिक की अबोध छात्राओं के साथ अभद्रता करते हैं।  छात्राओं द्वारा शिकायत करने पर उनके साथ अत्यधिक मारपीट की जाती है। कार्यरत महिला शिक्षकों से भी लड़ते हैं। गाली-गलौज करते हैं। विद्यालय के प्रति इनका व्यवहार ठीक नहीं है। संबंधित के इस कृत्य से ग्रामीण और बच्चियों के अभिभावकों में भी काफी रोष व्याप्त है। अमित कुमार द्विवेदी जन शिक्षक अगडाल और संतोष मिश्रा सरपंच ग्राम पंचायत बैजनाथ ने भी रामदास कोल सहायक शिक्षक के कृत्य की पुष्टि अभ्यावेदन में की। संकुल प्राचार्य शाउमावि अगडाल जिला रीवा ने भी अपने पत्र 24 अगस्त 2024 के माध्यम से तथ्यों की पुष्टि करते हुए रामदास कोल सहायक शिक्षक को निलंबित किए जाने की अनुशंसा की है। इसके आधार पर रामदास कोल सहायक शिक्षक को आरोपों के संबंध में निलंबित कर दिया गया है।