एक और वीडियो वायरल, चोरी आरोपी को पहले पीटा फिर पहनाई जूतों की माला
सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। जिले के गोविंदगढ थाना क्षेत्र के बाद अब जिले के सोहागी थाना क्षेत्र में जूतों से पिटाई के बाद जूतों की माला पहनाकर युवक का जुलूस निकालने का मामला सामने आया है। मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
रीवा। घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोहागी थाना क्षेत्र के गंगतीरा गांव में बीते 23 जून को तेजपाल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रोहित मांझी और इंद्रजीत माझी ने उनके और परिवार के लोगों के साथ मारपीट की है। शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में न्यायालय में चालान प्रस्तुत कर आरोपियों को तलब किया जहा गंगतीरा निवासी मामले में आरोपी रहे इंद्रजीत माझी ने पुलिस को एक वीडियो दिखाया जिसमे उसके साथ जूतों से मारपीट के साथ ही जूतों की माला पहनाकर जुलूस निकालते लोग दिखाई पड़ रहे हैं। पीडि़तों ने पुलिस को बताया कि चोरी के आरोप में उनके साथ गांव के हरिओम सिंह, तेजभान सिंह व रिंकू सिंह ने जूतों से मारपीट कर जूतों की माला पहनकार जुलूस निकाला था। पुलिस के पास पूरा मामला आने के बाद प्रकरण में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर सोहागी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के घर में दबिश दी लेकिन वो नहीं मिले, जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।