रीवा में जनार्दन की जीत के अलावा एक और रिकार्ड बन गया जो जान कर आप चौंक जाएंगे
4 जून को रीवा संसदीय क्षेत्र का भी चुनाव परिणम सामने आया। भाजपा के जनार्दन मिश्रा ने तो तीन मर्तबा लगातार चुनाव जीतकर रिकार्ड बनाया ही। एक और रिकार्ड इसके साथ ही बन गया। नोटा ने चुनाव में उतरे 11 उम्मीदवारों को हरा दिया। चौथे नंबर पर सबसे अधिक वोट पाने में नोटा ही रहा।
रीवा। लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र की मतगणना शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा में हुआ। रीवा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जनार्दन मिश्रा ने 193974 हजार मतों के अंतर से विजय प्राप्त की। श्री मिश्र को कुल 477459 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार नीलम अभय मिश्रा को 284085 मत प्राप्त हुए। बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट अभिषेक मास्टर बुद्धसेन पटेल को 117221 मत प्राप्त हुए। रीवा संसदीय क्षेत्र में 14 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था। अन्य उम्मीदवारों के नोटा से भी कम वोटा पाया।
---------
उम्मीदवार मिले वोट
नोटा 6936
देवेन्द्र सिंह सपाक्स पार्टी 4076
रामगोपाल सिंह इंडिया डेमोक्रेटिक 3509
रंजन गुप्ता राष्ट्रवादी भारत पार्टी 2160
बिपिन पटेल राष्ट्रीय हिन्द एकता दल 1806
अरूण तिवारी मिंटू 1113
अरूणेन्द्र नारायण पाण्डेय 1551
जनार्दन मिश्रा 2295
दयाशंकर पाण्डेय 4610
प्रसन्नजीत सिंह 3313
इंजीनियर रामकुमार सोनी 3873
रोशनलाल कोल 4122