प्राइवेट बस की मनमानी: झूठ बोल कर सवारी बैठाई फिर कहीं और उतार दिया
बस एजेंसियां मनमानी पर उतारू हैं। एजेंट सवारियों से मनमाना किराया वसूलती है। गलत स्टापेज बताकर बसों में बैठा लेते है और फिर गंतव्य तक छोड़ते भी नहीं है। इसी ठगी का शिकार रीवा की एक महिला हो गईं। उनसे बस एजेंसी वाले ने अधिक किराया वसूला और तय स्थान तक पहुचंाया भी नहीं। इसकी शिकायत आरटीओ, कलेक्टर और एसपी से की गई है।
रीवा। भाजपा के नगर महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने बताया कि प्राइवेट बसों में मनमानी किराया वसूला जा रहा है। एजेंट झूठ बोलकर सवारी बैठाते हैं और गंतव्य स्थल तक पहुंचाते भी नहंी है। उन्होंने बताया कि श्यामा नाम की महिला को गैरतगंज जाना था। उन्होंने महादेव ट्रेवल्स से गैरतगंज जाने के लिए टिकट बुक कराई थी। 1 सितंबर 2023 को उनकी यात्रा थी। गैरतगंज के लिए किराया 1200 रुपए वसूला किया। इसके बाद महिला यात्री को बीच रास्ते में ही सुबह 4.30 उतार दिया गया। राहतगंज में बेचारी महिला सुबह 6 बजे तक बस का इंतजार करती रही लेकिन दूसरी बस नहीं मिली। इसके बाद परिजनों को सूचना दी। परिजन किसी तरह मौके पर पहुंचे और महिला को घर लेकर गए। एजेंट ने बोला था कि बस गैरतगंज जाएगी लेकिन बस दूसरे रास्ते से चली गई। रीवा से गैरतगंज का किराया करीब 700 रुपए ही लगता है। इसके बाद भी महिला से झूठ बोलकर 1200 रुपए किराया वसूल लिया गया। बस राहुल ट्रेवल्स के नाम से थी। मामले की शिकायत कलेक्टर, एसपी और आरटीओ से की गई है। कार्रवाई की मांग की गई है।