बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही थी अरविंद पैथालॉजी, सीज की गई
स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से पैथालॉजी के खिलाफ सोमवार को अभियान चलाया। नए बस स्टैण्ड के पास संचालित अरविंद पैथालॉजी की जांच की गई। मौके पर रजिस्ट्रेशन से जुड़े दस्तावेज नहीं मिले। पैथालॉजी को सीज कर दिया गया है।
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार रीवा में अवैध रूप से चल रही पैथालॉजी की भरमार है। यहां बिना रजिस्ट्रेशन के ही अवैध रूप से पैथालॉजी का संचालन किया जा रहा है। मरीजों से जांच के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और मिली भगत के कारण ही अवैध पैथालॉजी का कारोबार फल फूल रहा है। इनके खिलाफ नियमित जांच भी नहीं की जाती। यही वजह है कि धड़ल्ले से नई अवैध पैथालॉजी सेंटर खुल रही हैं। एक कमरे में ही इनका संचालन किया जाता है। डॉक्टर तक नहीं रहते। नौसीखियों के भरोसे पैथालॉजी का संचालन किया जाता है। सेामवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऐसे ही एक पैथालॉजी में दबिश दी। नए बस स्टैण्ड के पास संचालित अरविंद पैथालॉजी सेंटर की जांच की गई। जांच में पैथालॉजी सेंटर अवैध पाई गई। रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। सीएमएचओ के निर्देश पर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अरविंद पैथालॉजी सेंटर को सीज कर दिया गया है। इस कार्रवाई में डॉ विकास सोहगौरा जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ केबी गौतम जिला स्वास्थ्य अधिकारी, सोनू दहायत लिपिक, शिव शंकर तिवारी एपीएस मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है लेकिन इन पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है।