डिप्टी सीएम के निकलते ही मचा सुपर में हंगामा, डायलिसिस दो घंटे बंद रही जानिए क्या हुआ था कांड

सुपर स्पेशलिटी में डिप्टी सीएम के जाते ही हंगामा मच गया। डायलिसिस यूनिट के टेक्नीशियन्स ने काम बंद कर दिया। नर्सों के असहयोग से नाराज थे। दो घंटे तक डायलिसिस बंद रहा। एचओडी पहुंचे, समझाइश दी। इसके बाद काम दोबारा शुरू हुआ।

डिप्टी सीएम के निकलते ही मचा सुपर में हंगामा, डायलिसिस दो घंटे बंद रही जानिए क्या हुआ था कांड
File photo

नर्सों और टेक्नीशियन्स के बीच बढ़ गई थी तकरार
काम में सपोर्ट न करने का आरोप लगाते हुए बंद कर दिए थे काम
रीवा। ज्ञात हो कि सुपर स्पेशलिटी में किडनी के रोगियों के लिए डायलिसिस की व्यवस्था है। यहां कई मशीनें स्थापित की गई है। नेफ्रोलॉजी विभाग भी संचालित हैं। डायलिसिस के लिए नर्सों और टेक्नीशियन की नियुक्ति की गई है लेकिन दोनों के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा है। नर्सें टेक्नीशियन का काम में सहयोग नहीं करती। डायलिसिस के समय टेक्नीयिन्स को अकेले ही काम करना पड़ता है। यहां तक की मरीज की डायलिसिस करते समय सिरिंज आदि तक नर्सें नहीं देती। इसके कारण डायलिसिस के दौरान टेक्नीशियन्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी बात से नाराज डायलिसिस टेक्नीशियन्स ने काम बंद हड़ताल कर दिया। यह सारा हंगामा तब हुआ जब डिप्टी सीएम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पेसमेकर क्लीनिक का शुभारंभ करने पहुंचे थे। उनके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से जाते ही डायलिसिस यूनिट में हंगामा शुरू हो गया था। दो घंटे तक हंगामा चला। इस दौरान मरीजों की डायलिसिस रोक दी गई थी। सूत्रों की मानें तो इसकी जानकारी जैसे ही विभागाध्यक्ष डॉ रोहन द्विवेदी को हुई। वह मौके पर पहुंच गए। टेक्नीशियन्स ने उनके सामने अपनी बात रखी। डॉ रोहन द्विवेदी ने मौके पर ही नर्सों और टेक्नीशियन्स को बुलाया। दोनों को समझाइश दी। इसके बाद ही स्थितियां सामान्य हुई और सभी काम पर वापस लौट गए।