परीक्षा खत्म होते ही सरकारी स्कूलों में भी शुरू हो जाएंगी कक्षाएं, लोक शिक्षण से आया नया आदेश, जानिए क्या है....
नवीन शैक्षणिक सत्र को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर दिया है। नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 1 अप्रैल से होगी। इसके पहले 20 मार्च तक होम एग्जाम के परीक्षा परिणाम स्कूलों को जारी करना होगा। स्कूलों में 1 अप्रैल से ही प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा।

रिजल्ट नहीं आएगा फिर भी अस्थाई दिया जाएगा अगली कक्षा में प्रवेश
1 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है नया शैक्षणिक सत्र
रीवा। ज्ञात हो कि इस मर्तबा सभी कक्षाओं की परीक्षाएं समय से पहले आयोजित की गई हैं। मार्च तक सभी कक्षाओं की परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी। परीक्षाओं के खत्म होने के पहले ही लोक शिक्षण संचालनालय से नए शैक्षणिक सत्र के लिए भी आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि 1 अर्पैल से नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत करनी है। सभी कक्षाओं की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद कक्षा 8 से 11 तक का रिजल्ट 20 मार्च तक जारी किया जाएगा। पूर्व की कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों को अस्थाई रूप से अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिएगए हैं। प्रवेश की सभी प्रक्रिया 20 मार्च से 31 मार्च के बीच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद 4 मार्च को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक का आयोजन होगा। विद्यालय के पूर्व छात्रों को भी इसमें आमत्रित किया जाएगा। उपस्थित सदस्यों से छात्रों के नामांकन, उपस्थिति, उपलब्धि स्तर तथा सत्र के लिए अध्ययन अध्यापन की प्रस्तावित कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षकों को अभिभावकों से करना होगा संपर्क
प्रवेशोत्सव का व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए गएहैं। विद्यार्थियों को प्रवेशोत्सव की जानकारी देने के लिए कहा गया है। प्रवेशोत्सव में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा। इसके अलावा प्राचार्य के निर्देशन में विद्यालय में कार्यरत शिक्षक क्षेत्र में निवासरत अभिभावकों से संपर्क कर शिक्षण सत्र प्रारंभ की जानकारी प्रदान करेंगे। सभी हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों के कैचमेंट क्षेत्र में आन ेवाले सभी विद्यालयों के अप्रवेशी विद्यार्थियों को शाला में वापस लाने के लिए शिक्षक गहन संपर्क अभियान चलाएंगे।
शिक्षकों के हिसाब से समय सारणी बनाने के निर्देश
आदेश में कहा गया है कि माह अप्रैल में अध्यापन के लिए कक्षावार, उपलब्ध बैठक व्यवस्था और शिक्षकों की उपलब्धता के आधार पर विषयवार समय सारणी बनाई जाए। कक्षावार अध्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जून से जनवरी तक बालसभा के लिए शैक्षणिक कैलेंडर में उपलब्ध विषयवार थीम अनुसार गतिविधियां एवं मूल्यांकन किया जाए। ऐसे विद्यालय जो कक्षा 5वीं, 8वीं और कक्षा 10वीं तक संचालित हैं। उन विद्यालयों के हेडमास्टर, प्राचार्य निकटस्थ विद्यालयों के कक्षा 6वीं, 9वीं और 11वीं में प्रवेश की कार्यवाही शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार पूरी करेंगे। शासकीय हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों में विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं और शासकीय योजनाओं के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार के लिए निर्देशित किया गया हे7
अभी से 9वीं और 10वीं के छात्रों को किया जाएगा तैयार
कक्षा 9वीं और 10वीं में विद्यार्थियों को सत्र 2025-26 के अध्यापन से संबंधित मूल अवधारणाओं का अभ्यास कराया जाएगा। उन्हें हिंदी में श्रुतलेख, मात्रा की त्रुटियां आदि में सुधार कराया जाएगा। अंग्रेजी में शब्दकोष से शब्द, अपठित गद्यांश हल करना और ग्रामर में अभ्यास कराना सिखाएंगे। गणित में गुणा, भाग, भिन्न, आकृतियां एवं ज्यामिति संबंधी आवश्यक प्रश्न देकर अभ्यास कराने के निर्देश दिए गए हैं। कक्षा 10 के विद्यार्थियों को बोर्उ परीक्षा के स्तर की प्रारंभिक तैयारी, पाठ्यक्रम को शीघ्र पूरा कर पुनरावृत्ति की वार्षिक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।