Assembly Elections Rajasthan: राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर 73 फीसदी मतदान
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को मतदान हुआ। 199 सीटों पर मतदान कराया गया। करीब 73 फीसदी मतदान हुआ। मतदान के दौरान कई जगहों पर छुटपुट घटनाएं भी हुई।
1862 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में दर्ज, शाम 6 बजे तक हुई वोटिंग
1 विधानसभा सीट पर गंगानगर के करनपुर में वोटिंग निष्कासित कर दी गई
जयपुर। हिंसा की छुटपुट घटनाओं के बीच राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को लगभग 73 प्रतिशत मतदान हुआ। लगभग 73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। समय समाप्त होने के बाद भी कई जगहों पर मतदाता मतदान केंद्रों पर कतारों में खड़े रहे। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार छह बजे तक जो भी मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच गए हैं उन सभी को वोट डालने की अनुमति दी गई।
चारवली के मतदाताओं ने किया बहिष्कार
सिरोही जिले के पिंडवाड़ा आबू निर्वाचन क्षेत्र के चारवली गांव ने मतदान का बहिष्कार किया। एक अधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग उनकी ग्राम पंचायत को बदलने और उनके गांव के पास राजमार्ग के किनारे एक सर्विस रोड के निर्माण की है। गांव में 890 मतदाता हैं। अधिकारियों ने उन्हें वोट देने के लिए मनाने की कोशिश की।
राज्य की 200 विधानसभा सीट में से 199 सीट पर मतदान हुआ है। इन 199 सीट पर 5.25 करोड़ से अधिक मतदाता एवं 1,862 उम्मीदवार हैं। करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार की मृत्यु के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
फतेहपुर में दो गुटों में झड़प
सीकर के फतेहपुर में दो गुटों में झड़प के बाद पथराव हुआ। पुलिस ने बताया कि यह घटना एक मतदान केंद्र के पास हुई। थानाधिकारी इंद्राज सिंह ने बताया कि बूथ संख्या 128 पर दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
बाड़ी सीट पर झड़प
धौलपुर की बाड़ी सीट पर दो समूहों के बीच झड़प हुई। जिलाधिकारी अनिल अग्रवाल ने कहा- एक चुनाव एजेंट और एक अन्य व्यक्ति के बीच बहस हुई जिसके बाद मतदान केंद्र के बाहर पथराव और हाथापाई हुई। दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।