मऊगंज मुख्य कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष को आया चक्कर, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला
मऊगंज जिला आज से अस्तित्व में आ गया। पहला ध्वजारोहण गिरीश गौतम विधानसभा अध्यक्ष ने किया। परेड की सलामी भी ली । मंच पर मुख्यमंत्री संदेश भाषण के दौरान हालांकि विधानसभा अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ गई अचानक चक्कर आ गया वह भाषण वचन छोड़ लडखडाना लगे उनकी हालत बिगड़ती देख पास से कड़ी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाला और गिरने से बचा लिया हालांकि बाद में उनकी स्थिति सामान्य हो गई ।
Vindhyabulltin.com मऊगंज। ज्ञात हो कि रीवा से टूटकर तीन तहसीलों के साथ प्रदेश में 53वें जिले के रूप में मऊगंज जिला मंगलवार 15 अगस्त से अस्तित्व में आ गया है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही राज्य सरकार ने जिले के पहले कलेक्टर और एसपी की पदस्थापना के भी आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मार्च में मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की थी। जिले में पहली बार विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण और परेड का कार्यक्रम सीएम राइज स्कूल मैदान में आयोजित किया गया। यहीं पर सारी व्यवस्थाएं की गई थी । पहले विधानसभा अध्यक्ष को रीवा में ध्वजारोहण करना था। बाद में कार्यक्रम में संशोधन कर मऊगंज कर दिया गया । सुबह मऊगंज में मुख्य कार्यक्रम में गिरीश गौतम विधानसभा अध्यक्ष शामिल हुए और ध्वजा रोहण किया ।परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री का संदेश वाचन करने के लिए विस अध्यक्ष को मंच पर बुलाया गया। वह जैसे ही खड़े हुए और वाचन शुरू किया । उसी दौरान उनकी हालत खराब हो गई। चक्कर आने के कारण वह लड़खड़ा कर गिरने लगे । उनकी यह हालत देख पास खड़े सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाला। कुछ देर तक बैठे रहे तब जाकर उनकी हालत सामान्य हुई।
शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान
मुख्य अतिथि गौतम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों वीर शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र के प्रहरियों का शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत तथा शासन की विकास योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले गीतों और नृत्यों के साथ मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य समारोह के साथ-साथ सभी विकासखण्ड मुख्यालयों, नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानों एवं कार्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।
मध्य प्रदेश गान प्रस्तुत किया गया
मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ने ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री के स्वतंत्रता संदेश का वाचन किया। समारोह में सुरक्षा बलों ने हर्ष फायर करके राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया। समारोह में विशेष सशस्त्र बल तथा जिला पुलिस बल ने सम्मिलित रूप से बैण्ड की मधुर धुन पर आकर्षक परेड की। परेड में विशेष तौर पर राष्ट्रीय सेवा योजना तथा लाड़ली बहना सेना का दल भी शामिल रहा। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ने तीन रंग के मनोहारी गुब्बारों को हर्ष स्वरूप गगन में छोड़ा।
विद्यार्थियों ने दी रोचक प्रस्तुति दी
समारोह में सरस्वती ज्ञान मंदिर नईगढ़ी तथा विन्ध्य वैली स्कूल हनुमना ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। शासकीय केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज के विद्यार्थियों ने शैला लोक नृत्य तथा अहिरहाई के रोचक प्रस्तुति दी। सीएम राइज स्कूल मऊगंज के विद्यार्थियों ने शुभ दिन आयो गीत के साथ मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद संस्कार वैली स्कूल मऊगंज ने सैनिक की कहानी सुनाते हुए देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत प्रस्तुत किया। सबसे अंत में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिया प्रशस्ति पत्र
समारोह समापन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में आयोजित सशस्त्र परेड में एसएएफ नवीं बटालियन को प्रथम स्थान तथा जिला पुलिस बल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। बिना शस्त्र के परेड में एनसीसी मऊगंज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संस्कार वैली स्कूल को प्रथम स्थान, विन्ध्य वैली स्कूल हनुमना को दूसरा स्थान तथा शहीद केदारनाथ महाविद्यालय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, डॉ. अजय सिंह, राजेश पाण्डेय, कमिश्नर अनिल सुचारी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, मऊगंज जिले के प्रथम कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन, अपर कलेक्टर रीवा शैलेन्द्र सिंह, जनप्रतिनिधिगण, वीर शहीदों के परिजन, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में आमजन, विद्यार्थी तथा पत्रकार उपस्थि
त रहे।