विधानसभा चुनाव 2023 : किस के सिर सजेगा ताज, फैसला आज
इंतजार खत्म हो गया। अटकलों पर विराम लग गया है। मतगणना का समय आ गया है। रविवार की सुबह 8 बजे इंजीनियरिंग कॉलेज में सुरक्षा के घेरे में मतगणना शुरू होगी। पूरे परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। गतगणना के बाद किसके सिर ताज सजेगा, इसका फैसला हो जाएगा। मतगणना का दिन करीब आते ही उम्मीदवारों की धड़कनें बढ़ गई है। उम्मीद है कि दोपहर 12 बजे तक जीर हार की स्थिति स्पष्ट होने लग जाएगी।
मैदान में हैं116 उम्मीदवार, 14 टेबिलों में होगी ईवीएम की गिनती
रीवा। विधानसभा चुनाव 2023 के अंतिम फैसले की घड़ी आ गई है। मतगणना स्थल में तैयारियां पूरी हो गई है। मतगणना दलों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर को पुलिस की सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है। परिसर को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। रविवार की सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी। रविवार का दिन उम्मीदवारों के लिए कयामद का दिन होगा। अभी तक की चली आ रही जीत हार की अटकलों पर मतगणना के बाद विराम लग जाएगा। मतगणना स्थल पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। यहां सिर्फ पासधारियों को ही इंट्री मिलेगी। इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने वाली सड़क को मतगणना के दौरान पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। वाहनों को अन्य मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। मतगणना दल में शामिल सभी कर्मचारियों को सुबह 6 बजे ही इंजीनियरिंग कॉलेज में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम में बंद मतों की गणना शुरू की जाएगी।
सुबह खोले जाएंगे ईवीएम के स्ट्रांग रूम
मतगणना आज प्रात: 8 बजे से आरंभ होगी। मतगणना केन्द्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि उम्मीदवारों तथा प्रेक्षकों की उपस्थिति में प्रात: स्ट्रांग रूम खोले जायेंगे। रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा मतगणना तथा स्ट्रांग रूम खोले जाने की लिखित सूचना उम्मीदवारों को दी गयी है। स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईव्हीएम ले जाने के लिए पृथक से दल तैनात किया गया है। अधिकारियों की निगरानी में ईव्हीएम मतगणना कक्ष तक जायेंगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। मऊगंज विधानसभा क्षेत्र की मतगणना दो कक्षों में होगी। शेष सभी विधानसभा की मतगणना के लिए विधानसभावार एक कक्ष निर्धारित किया गया है।
14 टेबिल पर होगी गिनती
प्रत्येक मतगणना कक्ष में 14 टेबिलों पर मतगणना होगी। प्रत्येक चक्र में 14 मतदान केन्द्रों की गणना की जाएगी। प्रत्येक टेबुल में मतगणना सहायक, माइक्रो प्रेक्षक, सुपरवाइजर तैनात रहेंगे। सबसे पहले रिटर्निंग ऑफिसर की टेबुल में डाक मतपत्रों की गणना शुरू होगी। इसके लिए अलग से मतगणना टीम तैनात रहेगी। अंतिम परिणाम मिलने तक मतगणना लगातार जारी रहेगी। प्रत्येक चक्र की गणना पूरी होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा हस्ताक्षर के बाद इसे इनकोर पोर्टल पर आनलाइन दर्ज कर दिया जायेगा। इसके बाद कोई भी व्यक्ति निर्वाचन आयोग की वेबसाइट तथा एप पर परिणाम देख सकता है। मीडिया सेंटर में भी प्रत्येक चक्र के परिणाम विधानसभावार प्रदर्शित किये जायेंगे। मतगणना केन्द्र में केवल वैध प्रवेश पत्रधारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना की विधानसभावार तथा चक्रवार जानकारी देने के लिए मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है। निर्वाचन आयोग से प्राधिकार पत्र प्राप्त पत्रकारों को मीडिया सेंटर में जाने की अनुमति होगी। मतगणना केन्द्र में उम्मीदवारों तथा उनके मतगणना एजेंटों को प्रवेश करने की अनुमति रहेगी। मतगणना की चक्रवार जानकारी देने के लिए पृथक से टीम तैनात की जाएगी। मतगणना पूरी होने के बाद संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर विजेता प्रत्याशी को निर्धारित प्रपत्र में प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे।
------------------------
विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में 15 उम्मीदवार
प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिन्ह
अमरनाथ पटेल बहुजन समाज पार्टी चुनाव हाथी
गिरीश गौतम भारतीय जनता पार्टी चुनाव कमल
दिलीप सिंह गुड्डू आम आदमी पार्टी झाड़ू
पद्मेश गौतम इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा
आशा तिवारी भारतीय शक्ति चेतना बांसुरी
पूजा पटेल पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक स्कूल बैग
वंशरूप कठेल भागीदारी पार्टी (पी) फुटबॉल
राहुल देव साकेत बहुजन मुक्ति पार्टी चारपाई
सतीश तिवारी उर्फ सतीश विन्ध्य जनता पार्टी गन्ना किसान
सीमा सिंह सेंगर समाजवादी पार्टी साइकिल
कल्पना रावत निर्दलीय बाल्टी
छोटेलाल सिंह गोड़ निर्दलीय सिलाई मशीन
महेश प्रसाद कोरी निर्दलीय एयर कंडीशनर
राजकुमार पटेल निर्दलीय आलमारी
एड रामयज्ञ सोधिया निर्दलीय आटो रिक्शा
-------------------
विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में 20 उम्मीदवार
उम्मीदवार पार्टी चुनाव चिन्ह
कपिध्वज सिंह भईया साहब इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ
नागेन्द्र सिंह भारतीय जनता पार्टी कमल
प्रखर प्रताप सिंह आम आदमी पार्टी झाड़ू
सरोज रवीन्द्र कोल एडवोकेट बहुजन समाज पार्टी हाथी
एडवोकेट अमरजीत कुशवाहा जन अधिकार पार्टी चक्की
अमरेश पटेल समाजवादी पार्टी साइकिल
धीरेन्द्र सिंह पटेल भारतीय शक्ति चेतना बांसुरी
यज्ञ निवास यादव पीपल्स पार्टी आफ इण्डिया स्कूल का बस्ता
लालमणि त्रिपाठी कम्युनिस्ट पार्टी बाल और हंसिया
विजय मिश्र जनसेवा ड्रायवर पार्टी टायर
पं. शिवमोहन शर्मा राष्ट्रवादी भारत पार्टी फुटबॉल
मो. जुम्मन निर्दलीय मेज
दयाशंकर पाण्डेय निर्दलीय हीरा
धीनेन्द्र (गिरधर) निर्दलीय कड़ाही
बृजेन्द्र मिश्रा निर्दलीय ऑटो रिक्शा
रन्नूलाल साकेत निर्दलीय बैट्री टार्च
राकेश कुमार पाण्डेय निर्दलीय चारपाई
राम जियावन गुप्ता निर्दलीय माईक
रामनिवास विश्वकर्मा निर्दलीय आरी
ललन प्रसाद साकेत (मनेजर) निर्दलीय ट्रक
००००००००००००००
विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में 13 उम्मीदवार
उम्मीदवार पार्टी प्रतीक चिन्ह
रमाशंकर सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ
सिद्धार्थ तिवारी राज भारतीय जनता पार्टी कमल
महर्षि सिंह आम आदमी पार्टी झाड़ू
देवेन्द्र सिंह बहुजन समाज पार्टी हाथी
कमाण्डो अरूण गौतम विन्ध्य जनता पार्टी गन्ना किसान
कमलधारी कुशवाहा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी
त्रिनेत्र शुक्ल समाजवादी पार्टी साईकिल
रामलाल कोल जन अधिकार पार्टी गैस सिलेण्डर
संगीता कोल पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डे. स्कूल बैग
इंजीनियर पुष्पराज पाल निर्दलीय काँच का गिलास
रामकली निर्दलीय सेब
शिरोमण कुशवाहा निर्दलीय हरी मिर्च
हरिशंकर निर्दलीय आटो रिक्शा
------------------
विधानसभा क्षेत्र मनगवां में 12 उम्मीदवार
उम्मीदवार पार्टी चुनाव चिन्ह
श्रीमती बबिता साकेत इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ
इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति भारतीय जनता पार्टी कमल
वरूण अम्बेडकर विक्की आम आदमी पार्टी झाड़ू
रामायण साकेत बहुजन समाज पार्टी हाथी
गणपति बंसल आदिम समाज पार्टी बाल्टी
जोखूलाल प्रजापति पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डे. स्कूल बैग
प्रीती वर्मा साकेत समाजवादी पार्टी साइकिल
मेवालाल प्रजापति भागीदारी पार्टी (पी) फुटबाल
रमेश साकेत भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी
रमेशचन्द निर्दलीय फलों से युक्त टोकरी
राजनरायण कैंची
शिवदास कोरी आलमारी
------------------
विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में 14 उम्मीदवारों में होगा मुकाबला
उम्मीदवार पार्टी चुनाव चिन्ह
रामगरीब वनवासी इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ
दिव्यराज सिंह भारतीय जनता पार्टी कमल
सरिता पाण्डेय आम आदमी पाटी झाड़ू
कांति कुमार दुबे कम्युनिस्ट पार्टी (मार्सिस्ट) हंसिया हथौड़ा और सितारा
बीडी पाण्डेय बहुजन समाज पार्टी हाथी
इंजीनियर अविनाश शुक्ला राष्ट्रवादी भारत पार्टी फुटबाल
देवेन्द्र कुमार शुक्ला भारतीय शक्ति चेतना बांसुरी
मनोज सिंह बघेल विन्ध्य जनता पार्टी गन्ना किसान
एड. रोहिणी प्रसाद कुशवाहा पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डे. स्कूल बैग
लक्ष्मण तिवारी समाजवादी पार्टी साईकिल
शिवकुमार कुशवाहा जन अधिकारी पार्टी गैस सिलेण्डर
शिवप्रसाद साहू बहुजन मुक्ति पार्टी चारपाई
छेदीलाल कोल (रावत) निर्दलीय एयर कंडीशनर
लालमणि कुशवाहा निर्दलीय आटो रिक्शा
-------------------
विधानसभा क्षेत्र मऊगंज में 12 उम्मीदवार
उम्मीदवार पार्टी चुनाव चिन्ह
सुखेन्द्र सिंह बन्ना इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ
प्रदीप पटेल भारतीय जनता पार्टी कमल
पंडित उमेश त्रिपाठी आम आदमी पार्टी झाड़ू
भैयालाल कोल बहुजन समाज पार्टी हाथी
नूर मोहम्मद समाजवादी पार्टी साईकिल
रामबहादुर पटेल पीपल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)स्कूल बैग
सुरेश कुमार सेन भारतीय शक्ति चेतना बांसुरी
ददन प्रसाद मिश्रा निर्दलीय एयर कंडीशनर
धु्रव नारायण मिश्रा निर्दलीय हॉकी और बाल
ब्रम्हदत्त मिश्रा निर्दलीय गन्ना किसान
मेहरूनिशा निर्दलीय आलमारी
सुशीला गुप्ता निर्दलीय सेब
---------------------
विधानसभा क्षेत्र रीवा में 15 उम्मीदवार
उम्मीदवार पार्टी चुनाव चिन्ह
इंजी राजेन्द्र शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ
राजेन्द्र शुक्ल भारतीय जनता पार्टी कमल
इंजी.दीपक पटेल आम आदमी पार्टी झाड़ू
मधुमास चन्द्र सोनी बहुजन समाज पार्टी हाथी
अब्दुल वफाती अंसारी समाजवादी पार्टी साइकिल
एड रविशंकर माझी पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डे. स्कूल बैग
अमित कुमार तिवारी मध्यप्रदेश जन विकास पार्टी प्रेशर कुकर
डॉ तोषण सिंह सपाक्स पार्टी झूला
रहस लाल नेशनल जागरण पार्टी द्वार घंटी
रामकुमार सोनी बहुजन मुक्ति पार्टी चारपाई
अविनाश श्रीवास्तव निर्दलीय आरी
प्रदीप कुमार बसोर निर्दलीय ऑटो रिक्शा
सुनील सोनी खड्डी 42 निर्दलीय कैंची
सुशील मिश्रा महाराज निर्दलीय आलमारी
सुमित सिंह निर्दलीय नागरिक
------------------
विधानसभा क्षेत्र सेमरिया में 15 उम्मीदवार
उम्मीदवार पार्टी चुनाव चिन्ह
अभय मिश्रा इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ
केपी त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी कमल
पंकज सिंह बहुजन समाज पाटी हाथी
नागेन्द्र सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी
नागेन्द्र सिंह कल्चुरी आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक शेर
उमेश कोल निर्दलीय सिलाई मशीन
कमलभान सिंह निर्दलीय रूम कूलर
तीरथ प्रसाद कोल निर्दलीय आरी
दिवाकर द्विवेदी भूत सैनिक निर्दलीय पानी का जहाज
डॉ रजनीश प्रजापति निर्दलीय स्कूल का बस्ता
राकेश प्रसाद पाण्डेय निर्दलीय हाण्डी
संतोष श्रीधर उपाध्याय निर्दलीय प्रेशर कुकर
सुधीर कुमार साकेत निर्दलीय तुरही
हाफिज मोहम्मद अली निर्दलीय गन्ना किसान
श्रीधर दुब निर्दलीय कलम की निब सात किरणों के साथ
-------------------
किस विधानसभा से कितने हैं प्रत्याशी
विस शेष
मऊगंज 12
रीवा 15
त्योंथर 13
सेमरिया 15
मनगवां 12
गुढ़ 20
सिरमौर 14
देवतालाब 15