प्रदेशभर में सहायक संचालकों की हुई पदस्थापना, दीपांकर से मिलेगी रीवा को मुक्ति, यहां भी हुई पदस्थापना
स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर में सहायक संचालकों की पदस्थापना आदेश जारी किया है। रीवा बीईओ कार्यालय में भी सहायक संचालक की पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के बाद प्रभारी बीईओ रामलल्ले दीपांकर से मुक्ति मिल जाएगी। इनकी वसूली गैंग से भी राहत मिलेगी।
25 सहायक संचालकों की प्रदेशभर में हुई नवीन पदस्थापना
प्रभारी पूरे शैक्षणिक व्यवस्था को ही प्रभावित कर रहे थे
रीवा। स्कूल शिक्षा विभाग ने 5 फरवरी को मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2020 के परिणामों के आधार पर सीधी भर्ती से सहायक संचालक लोक शिक्षण के पद पर 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर लोक शिक्षण संचालनालय मप्र भोपाल में अस्थाई रूप से पदस्थ किया गया था। अब इन सहायक संचालकों की नवीन पदस्थापना की गई है। इसमें रीवा बीईओ कार्यालय में भी सहायक संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है। आकांक्षा सोनी को रीवा बीईओ कार्यालय में सहायक संचालक बनाकर भेजा जा रहा है। इस पदस्थापना के बाद वर्तमान में पदस्थ प्रभारी रामलल्लू दीपांकर के कहर से शिक्षकों को राहत मिलेगी। वर्तमान बीईओ ने अपनी एक अलग टीम बना रखी थी जो जगह जगह घूमकर अवैध वूसली करती थी। शिक्षकों को प्रताडि़त करते थे। इस नवीन पदस्थापना से इनका जुल्म अब खत्म होगा। यह वापस शिक्षकीय कार्य के लिए मुक्त कर दिए जाएंगे। वहीं बीईओ के लिए काम करने वाले शिक्षकों को भी वापस पठन पाठन में लौटना पड़ेगा।