Election 2023: कांग्रेस में प्रत्याशियों पर हमला शुरू, दीपक जोशी की गाड़ी फोड़ी, सुरक्षकर्मियों को भी दौड़ाया
BJP से बागी होकर कांग्रेस में शामिल हुए दीपक जोशी के खिलाफ कांग्रेसी समर्थकों ka गुस्सा फूट पड़ा। खातेगांव में उनकी गाड़ी को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रोक लिया। तोडफ़ोड़ की और सुरक्षाकर्मियों को भी दौड़ाया। काले झंडे दिखाए और मुर्दाबाद के नारे लगाए। कांग्रेस में अब विरोध के सुर तेज हो गए हैं। हमले शुरू हो गए हैं।
Devas. कांग्रेस पार्टी मतदान के पहले ही अपने ही कार्यकर्ताओं से घिर गई है। उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के करके के बाद जगह जगह विरोध के सुर फूट पड़े हैं। इसके वजह दूसरी पार्टियों से आए प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा जाना है। मध्य प्रदेश विधानसभा को लेकर Congress ने गुरुवार रात अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है। इसके बाद से ही विरोध शुरू हो गया है। देवास की खातेगांव विधानसभा में बीजेपी से आए दीपक जोशी को टिकिट मिलने से कार्यकर्ताओं में गुस्सा भड़क गया है। दीपक जोशी तीन बार के विधायक हैं और वह कुछ दिन पहले ही कांग्रेेस में शामिल हुए है। दीपक जोशी को टिकट दिए जाने के बाद ही यहां कार्यकर्ताओं में गुस्सा भड़़क गया। यह गुस्सा शनिवार को उनकी गाड़ी और सुरक्षाकर्मियों पर उतारा गया। दीपक जोशी खातेगांव से प्रत्याशी हैं। वह गाड़ी से जा ही रहे थे कि बीच रास्ते में काला झंडा लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता खड़े हो गए। गाड़ी रोक ली। काले झंडे दिखाए और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इसके बाद गाड़ी में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। सुरक्षकर्मियों को भी घेर लिया। ड्राइवर ने किसी तरह की बीच से गाड़ी निकाली। इसके बाद दीपक जोशी गाड़ी रोककर वापस कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे। उनसे बात की लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ।
इस्तीफा दे चुके हैं वरिष्ठ Congress नेता
Congress के वरिष्ठ कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण बंडावाला ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। बंडावाला ने पत्र लिखकर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी के बेटे पूर्व मंत्री दीपक जोशी को खातेगांव से कांग्रेस ने टिकट देने के बाद यह हालात बने। लक्ष्मीनारायण बंडावाला ने पार्टी को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर झूठा बयान देने के भी आरोप भी लगाए हैं। उनका कहना है कि झूठ बोलकर कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा गुमराह किया जा रहा है। दीपक जोशी ने जब चुनाव लडऩे से मना किया था तब उन्हें किस दबाव में टिकट दिया गया।