प्रार्थना अस्पताल में आधी रात को अटेंडर ने किया कांड, मच गई चीखपुखार, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

गोली चालन की घटनाओं से पुलिस निपट नहीं पा रही। अब नया मामला बंदूक दिखाकर दहशत फैलाने का सामने आया है। प्रार्थना अस्पताल में आधी रात को मरीज का एक अटेंडर बंदूक लेकर पहुंचा। सुरक्षाकर्मी को धमकाया साथ ही अन्य स्टाफ को भी डराने की कोशिश की। इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन ने समान थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

प्रार्थना अस्पताल में आधी रात को अटेंडर ने किया कांड, मच गई चीखपुखार, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

समान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला
युवक नशे की हालत में तो गार्ड ने रोक दिया था
 रीवा। शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थना हॉस्पिटल में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात्रि करीब 12.30 बजे एक आरोपी ने अस्पताल में घुसकर पिस्टल लहराते हुए दहशत फैलाई।  अस्पताल प्रबंधन ने आरोप लगाया कि एक महिला मरीज के अटेंडर के साथी ने नशे में आईसीयू में घुसकर पहले गार्ड पर पिस्टल तान दी इसके बाद अन्य स्टाफ को भी पिस्टल निकालकर डराने का प्रयास किया। पूरी घटना हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की शिकायत अस्पताल प्रबंधन ने समान थाना पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिले साक्ष्य के आधार पर आरोपी पहचान कर मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
मामले में अस्पताल प्रबंधन नें भर्ती मरीज के परिजनों पर हंगामा करने का आरोप लगाया है। बताया गया कि बीते दिन सुभद्रा सिंह नाम की महिला मरीज को उपचार के लिए प्रार्थना हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था। रात में कुछ युवक नशे की हालत में आईसीयू में घुस गए, जिन्हें गार्ड ने बाहर करने का प्रयास किया तो गार्ड पर पिस्टल तान दी।
अस्पताल के भीतर हुई इस घटना के बाद प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचते  ही आरोपी मौके  से फरार हो गए। घटना के संबंध में अस्पताल के मैनेजर अविनाश सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि महिला मरीज को पेट में तकलीफ होने की वजह से भर्ती कराया गया था। आरोप है कि मरीज के अटेंडर के साथ आए एक आरोपी ने देर रात नशे  की हालत में हंगामा किया। अईसीयू के भीतर और बाहर पिस्टल लहराई। फिलहाल  इस मामले की शिकायत  थाने में दर्ज करा दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने पिस्टल के साथ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपी की पहचान कर मामला पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।