यात्रियों से भरा आटो पलटा, आधा दर्जन घायल

मऊगंज-कटरा मार्ग में रविवार की दोपहर यात्रियों से भरा आटो पलट गया। हादसे में आधा दर्जन श्रमिकों को गंभीर चोट पहुंची है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक करह गांव से श्रमिक आटो में सवार होकर धान की कटाई कार्य के लिए यूपी जा रहे थे, जैसे ही आटो शिवराजपुर गांव के पास पहुंचा तेज रफ्तार आटो चला रहे चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और आटो चारो खाने चित हो गई।

यात्रियों से भरा आटो पलटा, आधा दर्जन घायल

मऊगंज-कटरा मार्ग में हुआ हादसा
रीवा।  मौके पर लोगों की चीख पुकार शुरू हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आटों की रफ्तार काफी तेज थी, अचानक चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और घटना हो गई।

----------------------

सड़क पर अचानक गिरे अधेड़ की मौत
रीवा। शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरमौर चौराहा फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे से पैदल जा रहा अधेड़ अचानक सड़क पर गिर गया। आसपास के लोगों ने अधेड़ को गंभीर अवस्था में संजय गांधी अस्पताल भिजवाया जहंा चिकित्सकों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में अमहिया पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से अधेड़ की मौत की आशंका है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह स्पष्ट होगी। पुलिस मर्ग कायम कर मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास में लगी हुई है।
---------------------


नाले में लावारिश हालत मे मिली बाइक
रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यायालय के पास अधिवक्ता संघ बिल्डिंग के पास बने नाले में लावारिस हालत में पड़ी बाइक को सिविल लाइन पुलिस ने जप्त कर थाना में खड़ा करवा दिया है। उक्त बाइक नाले में कैसे पहुंची और यह किसकी है, इसकी जानकारी पुलिस लगा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक करीब एक हफ्ता से होण्डा साइन बाइक लावारिस हालत में नाला में पड़ी थी। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद उक्त बाइक को नाले से निकालकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
०००००