इन चीजों से करे परहेज वर्ना खराब हो जाएगी किडनी, बढ़ रहे हैं रीवा में मरीज

किडनी के मरीज बढ़ रहे हैं। डायबिटीज और दर्द निवारक दवाइयों का लगातार सेवन किडनी फेल्युअर का कारण बन रही है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डायलिसिस कराने वालों की भीड़ लग रही है। हर दिन करीब 50 डायलिसिस हो रहे हंै। मशीनें कम पड़ रही हैं।

इन चीजों से करे परहेज वर्ना खराब हो जाएगी किडनी, बढ़ रहे हैं रीवा में मरीज
file photo

रीवा। रीवा में किडनी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अनियमित खानपान और दवाइयों का लापरवाही पूर्वक सेवन किडनी के लिए घातक बनता जा रहा है। दर्द निवारक दवाइयों का लोगों ने बिना डॉक्टरों की सलाह के मनमर्जी से सेवन करना शुरू कर दिया है। युवा वर्ग भी किडनी की बीमारी की चपेट में तेजी से आ रहे हैं। दर्द निवारक दवाइयों का सेवन नशे के रूप में भी होने लगा है। इसके कारण भी किडनी फेल होने लगी है। रीवा में किडनी फेल्युअर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। किडनी से जुड़ी समस्या लेकर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यहां नेफ्रोलॉजी विभाग में डायलिसिस के लिए 18 मशीने लगी है लेकिन वह भी वर्तमान हालात में कम पडऩे लगी है। डायलिसिस के लिए नंबर लग रहा है। अब स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। अनियमित खानपान भी किडनी की बीमारियों को बढ़ावा देने का कारण बन रहा है।
किडनी खराब होने के कारण
- डायबिटीज अनकंट्रोल्ड
- जन्मजात बीमारियां
- दर्द निवारक दवाइयों का लंबे समय तक सेवन
- यंग एज और बच्चों में जन्मजात बीमारियां
- कम पानी पीने से
- स्टोन (पथरी)
सुपर स्पेशलिटी में 18 डायलिसिस मशीनें लगी है
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग में 18 डायलिसिस मशीनें लगी है। किडनी के रोगियों के लिए डायलिसिस जरूरी है। ऐसे में सुपर स्पेशलिटी में 24 घंटे डायलिसिस की प्रक्रिया चलती है। यहां हर दिन करीब 50 मरीजों का डायलिसिस किया जाता है। यहां कई ऐसे मरीज भी आते हैं जिनकी किडनी काफी हद तक खराब हो चुकी होती है। इन्हें डायलिसिस पर रखा जाता है। डायलिसिस कराने वालों की यहां लंबी लाइन है। लोग वेटिंग में रहते हैं।
----------------------------
किडनी खराब होने का सबसे बड़ा रीजन डायबिजीज है। डायबिटीज अनकंट्रोल होने से किडनी पर असर पड़ता है। इसके अलावा लंबे समय तक दर्द निवारक दवाइयों का सेवन भी किडनी खराब कर देता है। किडनी के मरीजों की संख्या धीरे धीरे बढ़ रही है। किडनी में स्टोन के लंबे समय तक रहने से भी इसके खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।
डॉ पुष्पेन्द्र शुक्ला, यूरोलॉजिस्ट
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा