सीएम और पीएम को छोड़ ही नहीं रहे आयुर्वेद छात्र, पहले हवन कराया इस मर्तबा ठेले पर बिठाया

आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र सीएम और पीएम को छोड़ ही नहीं रहे हैं। अपने विरोध प्रदर्शन में इन्हें भी शामिल कर लिए हैं। पहले हवन में बैठाया और इस मर्तबा ठेले पर बैठाकर शहर घुमाया। कमिश्नर कार्यालय के बाहर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया।

सीएम और पीएम को छोड़ ही नहीं रहे आयुर्वेद छात्र, पहले हवन कराया इस मर्तबा ठेले पर बिठाया
ठेले पर सीएम और पीएम के पुतले को बिछाकर प्रदर्शन करते छात्र

रीवा। आयुर्वेद छात्रों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आयुर्वेद कॉलेज के छात्र चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। छात्र मांगों को पूरा करने के लिए हर दिन नए नए तरीकों से शासन का ध्यान आकर्षण करने की कोशिश कर रहे हैं। शुक्रवार को छात्रों ने शहर में रैली निकाली। ठेले पर सीएम और पीएम का पुतला बैठाकर रैली निकाली। रैली का तरीका नया था। हाथ में स्लोगन लिखी दफ्तियां थी और साथ में नारे बाजी भी कर रहे थे। छात्र और छात्राएं कमिश्नर कार्यालय गेट के पास पहुंच कर नुक्कड़ नाट का आयोजन किया। 
छात्रों की यह है मांग
उनकी मांग है कि आयुर्वेद के छात्रों को सीपीआई से लिंक किया जाए। जिससे सारे डॉक्टर्स का वेतन समान हो। साथ ही, सभी सरकारी भर्ती एमपीपीएससी, यूपीएससी के पेपर हर साल आयोजित हों। एमपीएमएसयू जबलपुर विश्वविद्यालय का अकादमिक कैलेंडर जारी करने के साथ आयुर्वेद छात्रों को मेडिकल लीव का प्रावधान मिले। इन मांगों को लेकर महाविद्यालय के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।