सुपर स्पेशलिटी में फिर सामने आया आयुष्मान फर्जीवाड़ा, सुपरवाइजर ने खोली पोल

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आयुष्मान प्रोत्साहन राशि के नाम पर एक और बड़ा फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। आयुष्मान सुपरवाइजर ने ही इसका खुलासा आयुक्त रीवा संभाग रीवा को किए गए शिकायत में किया है। सुपर वाइजर के नाम से आयुष्मान प्रोत्साहन राशि का बिल पास हुआ लेकिन उसे मिला ही नहीं। दो साल के कार्यों के भुगतान को लेकर डीन से शिकायत की गई तो नोडल आफीसर ने जांच बैठा दी। मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे हैं आयुक्त से मामले की जांच की मांग की है।

सुपर स्पेशलिटी में फिर सामने आया आयुष्मान फर्जीवाड़ा, सुपरवाइजर ने खोली पोल
super-specialty hospital rewa file photo


रीवा। ज्ञात हो कि आयुष्मान योजना के तहत इलाज कराने वाले लोगों को तो 5 लाख तक का इलाज मुफ्त दिया ही जाता है। साथ ही इलाज करने वाले चिकित्सकों, कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन राशि मिलती है। इसके लिए शासन ने किसे कितनी राशि दी जाएगी, इसकी गाइड लाइन भी तय की है। नोडल अधिकारी से लेकर सुपरवाइजर, नर्स, डॉक्टर तक को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस प्रोत्साहन राशि को लेकर ही लूट मची हुई है। छोटे कर्मचारियों का हक मारा जा रहा है। नोडल अधिकारी और डॉक्टर राशि डकार रहे हैं। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सुपरवाइजर आयुष्मान योजना के रूप में पदस्थ किए गए एक लिपिक शिवम पाल का भी हक मार लिया गया। दो सालों से आयुष्मान का प्रोत्साहन राशि ही नहीं दिया गया। डीन से 9 मार्च 2022 को पत्र लिखकर शिकायत की तो नोडल ने जांच बैठा दी। उल्टा ही धमकियां मिलने लगी हैं। सीआर खराब करने तक की धमकी दी जा रही है। इसकी शिकायत आयुक्त रीवा संभाग रीवा से शिवम पाल ने की है।
भुगतान किसी और को कर दिया
सहायक ग्रेड 3 शिवम पाल ने संभागायुक्त रीवा से एक शिकायत की है। शिकायत में कहा है कि कार्यालयीन आदेश क्रमांक 16349-54/ लेखा आयुष्मान/ एमसी/ 2021 दिनांक 3 अगस्त 2021 को आदेश जारी कर उनकी पदस्थापना आयुष्मान सुपरवाइजर सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के पद पर कर दी गर्ठ। पदस्थापना के बाद शिवम ने सितंबर 2021 से मई 2022 तक आयुष्मान संंबंधी कार्य किया। इसके बाद भी नोडल कार्यालय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने काम किए गए माहों के बिल शिवम के नाम की जगह किसी और के नाम देयक भुगतान के लिए प्रस्तुत कर दिया। शिकायत में उन्होंने कहा है कि अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी ब्लाक रीवा के पत्र क्रमांक/ 2909/ स्टेनो/ एमएसबी/ 2021 रीवा 14 दिसंबर 2021द्वारा शिवम पाल व एक अन्य व्यक्ति के बिलों के सत्यापन के लिए मार्गदर्शन चाहा गया था। इसके अनुक्रम में कार्यालयीन पत्र क्रमंाक /3455/ विविध/ एमसी/ 2022 दिनांक 8 फरवरी 2022 द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्यालयीन पत्र क्रमांक 16349-54/ लेखा आयुष्मान/ एमसी/2021 दिनांक 3 अगस्त 2021 एवं पत्र क्रमांक/12004/ लेखा स्वशासी/ एमसी/ 2022 दिनांक 23 मई 2022 का अवलोकन कर तदनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसमें शिवम पाल का नाम बिल देयक में उल्लेखित था। इसके बाद भी शिवम को एक रुपए आयुष्मान प्रोत्साहन के नहीं मिले। किसी और को भुगतान कर दिया गया।