भाजपा कार्यकर्ता भरवा रहे थे लाडली बहना का फॉर्म, आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
विधानसभा चुनाव 2023 में नेताओं ने नियम तोड़ने शुरू कर दिए हैं ।वोटरों को रिझाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। भाजपा सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना का फायदा दिलाने का लालच दिखा कर गुढ़ में वोटरों को रिझाने की कोशिश की गई। उनसे आचार संहिता लागू होने के बाद भी फार्म भरवाए जा रहे थे। इसकी जानकारी पुलिस को लगी। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर लोगों के बयान दर्ज किया और भाजपा कार्यकर्ता पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया।
रीवा। आचार संहिता के बीच लाडली बहना योजना के फार्म भरवाना भाजपा कार्यकर्ता को भारी पड़ गया। शिकायत के बाद गुढ़ थाना में उनके खिलाफ आचार संहिता के उलंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है। अब प्रकरण की जांच की जा रही है।बताया जा रहा है कि 5 नवंबर 23 की शाम 7 बजे एफएसटी टीम ने इटार में अशोक जयसवाल लाडली बहना योजना मेें 3 हजार रुपये देने की बात कह कर महिलाओं के फार्म भरवाते पकड़ा था। इतना ही नहीं तीन हजार रुपये मिलने से संबंधित कार्ड भी बांट रहा था। और भाजपा के पक्ष में वोट करने को कह रहा था। टीम ने तत्काल ही सामग्री को जब्त करते हुये पंचनामा बनाया और थाना पहुंच कर अशोक जायसवाल के खिलाफ आचार संहिता के उलंघन करने की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने जांच उपरांत भाजपा कार्यकर्ता अशोक जायसवाल के खिलाफ आचार संहिता के उलंघन की धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।