बीईओ अपना कार्यालय नहीं सम्हाल पा रहीं, बाबू कहीं और कर रहे काम

स्कूल शिक्षा विभाग में अटैचमेंट का पूरी तरह से खत्म करने के निर्देश दिए हैं लेकिन रीवा में आदेश की हवा निकल रही है। बीईओ कार्यालय के तीन लिपिक पदस्थ तो हैं लेकिन काम कहीं और कर रहे हैं। इसके कारण बीईओ कार्यालय का काम ठप है। बीईओ कहने को तो तेजतर्राट हैं और दूसरों को नियमों का पाठ पढ़ाती फिरती हैलेकिन खुद के विभाग पर वह कंट्रोल नहीं कर पा रही है। उनके कर्मचारी ही कई महीनों से गायब हैं लेकिन वह उन्हें वापस कार्यालय तक लाने में नाकाम हैं।

बीईओ अपना कार्यालय नहीं सम्हाल पा रहीं, बाबू कहीं और कर रहे काम
File photo

रीवा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रीवा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ तीन लिपिक लंबे समय से अटैचमेंट में चल रहे हैं। इसमें एक लिपिक रमाप्रसन्नधर द्विवेदी अन्वेशक हैं जो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच हैं। वहीं लाल बहादुर सिंह सहायक ग्रेड 1 हैं। यह जिला पंचायत रीवा में अटैच हैं। इसके अलावा एक और लिपिक डीईओ कार्यालय में काम कर रहे हैं। इन तीन लिपिकों के अटैचमेंट के कारण रीवा बीईओ कार्यालय का पूरा काम ही प्रभावित है। वैसे तो बीईओ के पद पर अकांक्षा सोनी पद हैं। यह सभी स्कूलों और दूसरे कार्यालयों का निरीक्षण करती हैं। दूसरों को नियमों का हवाला देती रहती है लेकिन खुद के विभाग के कर्मचारियों को वापस नहीं ला पा रही हैं। ऐसा सिर्फ बीईओ कार्यालय का हाल नहीं है। अभी भी कई ऐसे विभाग हैं जहां अभी भी अटैचमेंट का खेल चल रहा है। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लेकर जेडी कार्यालय तक शामिल हैं। जेडी कार्यालय में भी कुछ ऐसे कर्मचारी हैं जो डाइट में पदस्थ हैं लेकिन सेवाएं संयुक्त संचालक कार्यालय लोक शिक्षण संचालनालय रीवा में दे रहे हैं।