आरोपी को छुड़ाने गढ़ थाना में भाजपा विधायक और कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, एएसपी ने जोड़े हाथ
एक शराब तस्कर को पकड़ा पुलिस को महंगा पड़ गया। देसी शराब के साथ पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर कार्रवाई की और उधर त्योंथर विधायक उसे छुड़ाने थाना पहुंच गए। कार्यकर्ता थाना के सामने धरने पर बैठ गए। वहीं विधायक चाय की गुमटी पर डेरा डाल दिए। पिछले पांच घंटों से प्रदर्शन चल रहा है। विधायक आरोपी को छुड़ाने पर अड़े हैं। थाना प्रभारी को हटाने की जिद कर रहे हैं। उन्हें मनाने के लिए मौके पर एडिशनल एसपी पहुंचे। हाथ जोड़कर सामने खड़े रहे लेकिन विधायक नहीं मान रहे।
REWA. मिली जानकारी के अनुसार गढ़ थाना अंतर्गत घूमा कटरा से 52 लीटर शराब पुलिस ने पकड़ा था। इस मामले में पुलिस ने दिनेश उर्फ राजा पटेल पिता चूड़ामणि पटेल निवासी ग्राम घूमा थाना गढ़ प्रकरण दर्ज किया था। इसकी भनक जैसे ही भाजपा के त्येांथर विधायक और कार्यकर्ताओं को हुई। उन्होंने थाना में डेरा डाल दिए। शराब के साथ पकड़े गए आरोपी को छुड़ाने और लगी धाराएं हटाने की मांग पर अड़ गए। कार्यकर्ता थाना के अंदर धरने पर बैठ गए। वहीं विधायक थाना के सामने गुमटी पर बैठे रहे। शाम करीब 4-5 बजे से चल रहा यह प्रदर्शन पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया है। पुलिस त्योंथर विधायक को बनाने में जुटी रही लेकिन वह जिद पर अड़े हैं। राजा पटेल के खिलाफ लगे प्रकरण को हटाने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा उसके खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी को भी हटाने की जिद पर अड़े हैं। घंटों चले मानमनौव्वल के बाद रीवा से एडिशनल एसपी को भेजा गया। उन्होंने भी त्योंथर विधायक को मनाने की कोशिश की। एक फोटो पुलिस की लाचारी भी बयां कर रही है। एडिशनल एसपी त्योंथर विधायक के सामने हाथ जोड़े खड़े दिख रहे हैं। इससे पुलिस की बेबसी का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद भी लाचार है। इस मामले में त्योंथर विधायक ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। एएसपी अनिल सोनकर विधायक से बात की और कार्रवाई को सही बताया। इसके साथ ही विधायक से एक शिकायती पत्र थाना प्रभारी के खिलाफ लिया, जिसकी जांच कराने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद हंगामा शांत हो गया।
जिसे छुड़ाने गए हैं उस पर एक दर्जन मामले हैं दर्ज
त्योंथर विधायक और भाजपा कार्यकर्ता जिस आरोपी को छुड़ाने के लिए थाना में धरना दे रहे हैं। उसके खिलाफ गढ़ थाना में एक
दर्जन मामले पंजीबद्ध हैं। इसके बाद भी विधायक आरोपी का समर्थन करने में लगे हैं। कार्यकर्ताओं और त्योंथर विधायक का कहना है कि आरोपी राजा पटेल को पुलिस जबरन फंसा रही है। उसके पास से शराब नहीं डीजल पकड़ा गया था।
एसडीओपी को सौंपी गई मामले की जांच
विधायक के शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है। जांच एसडीओपी को सौंपी गई है। पूरे मामले की जांच एसडीओपी करेंगे। यदि इसमें विधायक का आरोप सही पाया गया तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।