भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा का कांग्रेस पर पलटवार, बोले जिनका विकास से नहीं कोई नाता वह कर रहे विकास की बात

इस दिनों में भोजपुरी गायक नेहा राठौर का गाना रीवा में का..बा खूब वायरल हुआ है। इसके जरिए कांग्रेस भाजपा को घेरने में लगी है। इस गाने के माध्यम से रीवा के विकास को निशाने पर लिया गया है। रीवा में हुए विकास पर कांग्रेस ने भी निशाना साधा है। इस पर भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि जिनका विकास से नाता नहीं है वह विकास की बात कर रहे हैं।

भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा का कांग्रेस पर पलटवार, बोले जिनका विकास से नहीं कोई नाता वह कर रहे विकास की बात

रीवा। भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस के नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि जो राजनीति को व्यवसाय समझते हैं और सिर्फ 6 महीने चुनाव के समय राजनीति करते हैं फिर साढ़े चार साल व्यवसाय में लग जाते हैं। उन्हें रीवा का विकास नजर नहीं आता।   विकास विरोधी बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनकी सोच में विकास नहीं है और जो राजनीति को व्यवसाय मानते हैं और सिर्फ चुनाव के समय राजनीति करते हैं और साढ़े 4 वर्ष तक व्यवसाय में लग जाते हैं और उल्टे सीधे काम करके सुर्खियों में रहते हैं। ऐसे लोगों को रीवा के अद्भुत विकास नजर नहीं आएंगे। उनकी कथनी और करनी का अंतर रीवा की जनता जानती है। 


जनार्दन मिश्रा ने गिनाए विकास कार्य
भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने रीवा और विंध्य में हुए विकास कार्यों को गिनाया और कांग्रेस को आइना दिखाने का काम किया। उन्होंने कहा है कि रीवा संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी की अगुवाई में भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में अद्भुत और अविस्मणीय कार्य किये हैं। चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो, भूमिहीन को जमीन के अधिकार का पट्टा हो हर क्षेत्र में विकास का कार्य किया गया है।  150 करोड़ रूपये की सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट होने के साथ 3527 मरीजों की डायललिसस की गई है। 80616 गरीबों का मुफ्त इलाज हुआ है। मोहनिया टनल जो विंध्य क्षेत्र के विकास का दर्पण है वह 1400 करोड़ रूपये में 6 लेन की तैयार होकर जनता को समर्पित हो चुकी है। वहीं रेल सुरंग भी विकास का अद्भुत नमूना है। लोकसभा क्षेत्र के 2 लाख से अधिक गरीबों को पक्का मकान देने के साथ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कई हजार युवाओं का स्किल डेवलपमेंट करके उन्हें व्यवसाय से जोड़ा गया है। ओव्हर ब्रिज, पुलियों के दर्जनों से अधिक निर्माण हुए है। गोड़हर रेलवे स्टेशन ओव्हर ब्रिज 49.3 करोड़ में तैयार होकर रीवा की शान बन गई है। ऐसे लोग जो राजनीतिक रूप से आंख बंद किये रहते हैं, उन्हें न तो प्रधानमंत्री सड़क योजना दिखाई देगी न उड़ान योजना के तहत 206 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट दिखेगा। न उन्हें घर-घर में नल से जल पहुंचने की जानकारी होगी। गांव-गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना के कारण आज रीवा जिले में कृषि, उद्योगिनी, फल और सब्जी में बंपर उत्पादन हो रहा है। रीवा की मिट्टी सोने उगल रही है। गेहूं और धान का बंपर उत्पादन होता है। परन्तु ऐसे लोग जिनके लिए राजनीति सिर्फ व्यवसायिक पेशा है, उन्हें सिर्फ झूठ ही बोलना है और झूठ का खेल खेलना है। रीवा की जनता उनके कारनामों को अच्छी तरह से जानती है, कितने लोगों को क्या-क्या किया है, वह रीवा के लोगों को बताने की जरूरत नहीं है। हमने पिछले 10 वर्षो में सेवा धर्म का पालन करते हुए सेवा की है। किसी की भी संपत्ति और जमीन हड़पने का षडय़ंत्र नहीं किया है।


धरती माता के सपूत हैं मोदी, उन्होंने की सबकी चिंता : जनार्दन मिश्रा
संसदीय क्षेत्र रीवा में भाजपा को लगातार 10 वर्षों से जो स्नेह और आर्शिवाद आप सबने दिया है उसकी बदौलत हमने मोदी जी के नेतृत्व में रीवा के विकास के नए-नए सोपान पूरे किये हैं। आज रीवा प्रदेश के उभरते हुए उन जिलों में सम्मिलित है, जहां पर विकास की हर वो संभावनाओं को पूरा किया गया है, जिससे विकास के सभी आयाम पूरे हो सके। उक्त विचार रीवा भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सांसद जनार्दन मिश्रा मउगंज विधानसभा के ग्राम मुदरिया, डढनी करहिया टोला, बरांव, कोठार, कोलहा, पहाड़ी टुर्रहा, अतरैला, बसिगढ़ा, छतैनी गांव में चुनावी जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए कही। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और नेता सम्मिलित हुए। रीवा सांसद का स्थानीय जनों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं चंदन, रोली गगनभेदी नारों के साथ उत्साह पूर्वक स्वागत किया गया।