भाजपा प्रत्याशी को घेरा, की गाली-गलौज, कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज

मतदान के एक दिन पहले कई जिलों में हंगामा मचा। सीधी में भी कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी आमने सामने खड़े हो गए थे। दोनेां तरफ से गाली गलौज और मारपीट हुई। इस मामले कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

भाजपा प्रत्याशी को घेरा, की गाली-गलौज, कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज

सीधी। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात को सीधी में जमकर हंगामा मचा था। कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान ङ्क्षसह ने भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक को समर्थकों के साथ घेरने उनके घर पहुंच गए थे। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि रीति पाठक शराब और पैसे लोगों को बांट रही हैं। इस बात पर जमकर हंगामा मचा। दोनों तरफ से खींचतान मची रही। मौके पुलिस पहुंच गई। दोनेां केा शांत कराया। इसके बाद कुछ कार्यकर्ताओं ने फिर से हमला कर दिया। इससे नाराज भाजपा प्रत्याशी रिती पाठक घर के बाहर सड़क पर ही धरने पर बैठ गईं। इसकी शिकायत रीति पाठक ने निर्वाचन आयोग से की थी। इसके बाद निवार्चन आयोग ने एक्शन लिया। पुलिस थाना में रीति पाठक  के घर पर हंगामा और हमला करने, अभद्रता करने पर मामला पंजीबद्ध कराया गया है। ज्ञान सिंह चौहान के खिलाफ विश्वमंधुधर द्विवेदी की शिकायत पर कोतवाली थाना में भादवि की धारा 188, 147, 148, 294, 341 एवं 352 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
यह था पूरा मामला
विश्वबंधुधर द्विवेदी निर्वाचन अधिकारी ने थाना में शिकायत र्द कराई है। शिकायत में कहा है कि श्रीमती रीती पाठक प्रत्याशी 77 सीधी भारतीय जनता पार्टी ने एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी। 16 नवंबर 2023 की रात्रि 7 बजे कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान ङ्क्षसह चैहान एवं राहुल सिंह चौहान निवासी डेमहा तथा अजीत सिंह मंजू, नवीन सिंह बघेल, डॉ सौरभ सिंह चौहान, अंशुमान ङ्क्षसह चौहान, शैलेन्द्र सिंह टिंकू तथा अन्य कांग्रेस समर्थकों के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन करते हुए भाजपा प्रत्याशी के आवास का घेराव किया । गाली गलौज की गई। श्रीमती रीति पाठक के आवास में प्रवेश करने से रोका गया। सभी आरोपियेंा के खिलाफ प्रथम दृष्टया धारा 188, 147, 148, 294, 341 एवं 352 के तहत अपराध पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। आरोप है कि रीती पाठक के आवास का अवैधानिक रूप से घेराव कर आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। 16 नवंबर को रात्रि करीब 7 बजे कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान ङ्क्षसह चौहान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी के आवास का घेराव कर गाली गलौज कर रहे थे। आवास में प्रवेश करने से रोक रहे थे। रीति पाठक के एक समर्थक कमलेश उपाध्याय के ऊपर राहुल सिंह चौहान ग्राम डेम्हा जो आदतन अपराधी हैं गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास किया। कोंग्रेस प्रत्याशी ज्ञान ङ्क्षसह चैहान के द्वारा श्रीमती पाठक को अभद्र भाषा का उपयोग किया गया।