भाजपा को फिर लगा झटका, पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी, आप में होंगी शामिल

विधानसभा चुनाव2023 के पहले भारतीय जनता पार्टी को फिर से झटका लगा है।एक और पूर्व विधायक ने पार्टी से तौबा कर ली। पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। वह आम आदमी पार्टी का दामन थामेंगी।

भाजपा को फिर लगा झटका, पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी, आप में होंगी शामिल

भोपाल। मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार प्रसार में जुट गई हैं । भाजपा ने प्रत्याशियों की एक सूची भी जारी कर दी है। कांग्रेस तैयारी कर रही है। चुनाव के पहले ही पार्टियों में नेताओं के भागने का सिलसिला जारी है। भाजपा से कई नेता भाग कर कांग्रेस और दूसरी पार्टियों में शामिल हो चुके हैं । भाजपा को एक और झटका लगा है । इंदौर के बीजेपी  नेता दिनेश मल्हार और प्रमोद टंडन के बाद चाचौड़ा की पूर्व विधायक ममता मीणा ने भी पार्टी से इस्तीफा देंगी।।वह अब 20 सितंबर को आम आदमी पार्टी का दामन थामेंगी।आम आदमी पार्टी से ही चुनाव लड़ेंगी। भाजपा को एक ही दिन में दोहरा झटका लगा है।एक तरफ पूर्व विधायक ममता मीणा ने पार्टी से किनारा कर लिया। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक कहे जाने वाले प्रमोद टंडन और दिनेश मल्हार ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया ।सूत्रों की मानें तो ज्योतिरादित्य के समर्थक अब वापस कांग्रेस में जाने की तैयारी में हैं।

टिकट नहीं मिलने से थीं नाराज

पूर्व विधायक ममता मीणा की नाराजगी की वजह भी सामने आ गई है। वह टिकट न दिए जाने की वजह से नाराज चल रही थी। चाचौड़ा से उनकी जगह पर प्रियंका मीणा को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। यही वजह है कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे रहीं हैं और अब आप से चुनाव लड़ेंगी।