तीन दिन पहले सीज हुई थी अग्रसेन बुक एजेंसी, फिर खुल गई

तीन दिन पहले जिस अग्रसेन बुक डिपो को प्रशासन ने सीज किया था। उसे फिर खोल दिया गया है। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अग्रसेन बुक एजेंसी के समर्थन में कलेक्ट्रेट पहुंच गए। प्रशासन को घेरा और दबाव बनाया। प्रशासन ने भी अभिभावकों की शिकायतों को नजर अंदाज कर दोबारा से बुक सेंटर को खोलने की अनुमति दे दी। जबकि कार्रवाई के दौरान शिकायत सही पाई गई थी। वास्तविक प्रिंट पर स्टीकर लगाकर किताबें बेची जा रही थी। हालांकि मामले की जांच जारी रहेगी। सीईओ जिला पंचायत को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

तीन दिन पहले सीज हुई थी अग्रसेन बुक एजेंसी, फिर खुल गई
Agrasen book agency

रीवा। ज्ञात हो कि पुलिसकर्मियों ने एसपी से अग्रसेन बुक एजेंसी रमागोविंद पैलेस की शिकायत की थी। प्रिंट रेट से अधिक में किताबों की बिक्री किए जाने की शिकायत लिखित में की गई थी। एसपी ने शिकायत पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर से चर्चा की। कलेक्टर ने एसडीएम और तहसीलदार को बुक एजेंसी के खिलाफ जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए।  रमागोविंद पैलेस पहुंच कर अग्रसेन बुक एजेंसी की जांच की गई थी तो पुलिसकर्मियों की शिकायत सही मिली थी। हालांकि बुक सेंटर संचालक ने प्रकाशकों पर ही बढ़े हुए दाम के साथ किताबें उपलब्ध कराने की बात कही थी। प्रशासन ने जांच के बाद दुकान को सील कर दिया था। तीन दिनों तक दुकान बंद रही लेकिन दुकानदार के समर्थन में भाजपा का व्यापारी प्रकोष्ठ खड़ा हो गया। अभिभावकों के विरोध का इन पर कोई असर नहीं पड़ा। शुक्रवार को कई व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंच गए। उन्होंने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और दुकान खोले जाने की मांग की। प्रशासन ने दुकान खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है।  बुक सेंटर को दोबारा अभिभावकों के लुटने के लिए खोल दिया गया है। दोबारा भीड़ लगनी भी शुरू हो गई है।
कार्रवाई का नियम पूछने लगे
भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के बैनर तले प्रशासन को घेरने के लिए भारी संख्या में व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंचे।  अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। व्यापारियों ने अग्रसेन बुक सेंटर में अनियमितता मिलने के बाद भी खुलकर समर्थन किया। कार्रवाई को निरस्त करने, दुकान अविलम्ब खुलवाने की मांग की गई। साथ ही यह भी कहा गया कि दुकान को किस नियम के तहत एसडीएम ने बंद कराया है। कार्रवाई पर ही व्यापारियों ने सवाल खड़े किए। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष के अलावा बंशी लाल साहू, कमलेश सचदेवा, सौरभ अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, शारदा प्रसाद अग्रवाल, अमित बुधवानी, विनोद गुप्ता, महेश अग्रवाल, फूलचन्द्र गुप्ता, अक्षय गुप्ता, संतोष अग्रवाल, रवि अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, संतोष, ललित अग्रवाल, अनिल, संजय, प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।