भाजपा ने घोषणा पत्र में किया नया भारत बनाने का वायदा, रिन्यूएबल एनर्जी, गोवर्धन, बायो फ्यूल पर रहेगा जोर, देश के हर कोने तक पहुंचेगी बुलेट ट्रेन
कांग्रेस के बाद रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए पुराने किए गए वायदों को याद दिलाई। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाई, महिला आरक्षण कावयदा पूरा किया। अब आने वाले 5 सालों में बुजुर्गों का आयुष्मान देंगे। 2029 तक मुफ्त राशन देंगे। इन्फ्रास्ट्रचर, पर्यटन पर जोर देने का वायदा।
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली स्थित पार्टी दफ्तर में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का मैनिफेस्टो जारी किया। इसे भाजपा का संकल्प-मोदी की गारंटी नाम दिया गया है। मोदी के साथ मंच पर जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह और निर्मला सीतारमण मौजूद थे। संकल्प पत्र की पहली कॉपी गुजरात, हरियाणा और छत्तीसगढ़ से आए तीन लोगों को दिया गया। ये वो लोग थे, जिन्हें मोदी सरकार की पिछली किसी न किसी योजना का फायदा मिला। पार्टी ने पिछले 10 साल के वादों और उन्हें पूरा करने पर बना एक वीडियो भी जारी किया। पार्टी अध्यक्ष नड्डा, संकल्प पत्र कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अपनी बातें रखीं। इसके बाद प्रधानमंत्री मंच पर आए। 46 मिनट की स्पीच में पिछले 10 साल के कामकाज का लेखा-जोखा देते हुए कहा कि हमने धारा 370, महिला आरक्षण जैसे वादे पूरे किए। इसके बाद मोदी ने 2024 की गारंटी यानी वादे गिनाए। इसमें 70 साल की उम्र से ऊपर के किसी भी वर्ग के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज, गरीबों के लिए 3 करोड़ घर, गरीबों को मुफ्त राशन 2029 तक देने की गारंटी दी। मोदी ने कहा कि 4 जून को नतीजे आने के तुरंत बाद बीजेपी के संकल्प पत्र पर काम शुरू हो जाएगा। सरकार ने 100 दिन की कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया है। देश की जनता की महत्वाकांक्षा ही मोदी का मिशन है।
------------------------
-70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा
-गरीब को लूटने वाले जेल जा रहे हैं
-नारी शक्ति वंदन अधिनियम और सीएए लाए, 370 को हटाया
-स्पेस में बड़ी ताकत के रूप में उभरेंगे
-भारत को दुनिया के हर उभरते सेक्टर का ग्लोबल हब बनाने का संकल्प
-पूरे देश में चार्जिंग स्टेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाए जा रहे हैं
-रिन्यूएबल एनर्जी, गोवर्धन, बायो फ्यूल, ग्रीन एनर्जी जैसे सेक्टर्स में तेजी लाएंगे
- भारत का विस्तार करेंगे, देश के चारों कोने में बुलेट ट्रेन चलाए जाएंगे
-एविएशन सेक्टर पर जोर
-सैटेलाइट टाउन बनाएंगे
-सोशल, फिजिकल और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे
-टूरिज्म को बढ़ाने पर काम किया जाएगा
-पूरी दुनिया में कल्चरल सेंटर का निर्माण होगा
-जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा
-प्राकृतिक खेती पर बल दिया जाएगा
-भाजपा राष्ट्रीय सहकारिता नीति लेकर आएगी
-किसान सम्मान निधि का लाभ जारी रहेगा
-महिला खिलाडिय़ों को खेलों में आगे बढऩे के लिए विशेष प्रोग्राम
-नमो ड्रोन दीदी योजना का विस्तार किया जाएगा
-दिव्यांग जनों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी
- निधि योजना का विस्तार किया जाएगा
- मुद्रा योजना का दायरा 10 लाख रुपए से 20 लाख रुपए किया जाएगा
- पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे
- हम 3 करोड़ और नए घर बनाएंगे
- मध्यमवर्ग को कम दर पर आवास
- टियर 2,3 शहरों में स्टार्ट अप का विस्तार।
- सैन्य थिएटर कमांड की स्थापना करेंगे ।डिजिटल फेसिंग करेंगे।
- सीमाओं पर मजबूत बुनियादी ढांचे के विकास के लिए राष्ट्रीय फोरेंसिक मिशन।