चुनाव के पहले भाजपा का बड़ा दांव, पंचायतों के पदाधिकारियों को कर दिया मालामाल!
विधानसभा चुनाव के पहले ही मुख्यमंत्री घोषणाओं पर घोषणाएं कर रहे हैं। कांग्रेस के पास किसी तरह का मुद्दा ही नहीं छोडऩा चाहे। इस मर्तबा सीएम ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के मानदेय में तीन गुना वृद्धि करने का एलान कर दिया है। अब जिला पंचायत अध्यक्ष को 1 लाख तक मानदेय और वाहन भत्ता मिलेगा।
भोपाल । मुख्यमंत्री ने यह बातें मंगलवार को समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास से वीसी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत प्रदेश के 26 हजार 150 श्रमिकों को 583.36 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण और पंचायतराज प्रतिनिधियों से संवाद के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत और जनपद पंचायत के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, उपसरपंच, पंच आदि के मानदेय में लगभग 3 गुना वृद्धि की जा रही है। इसके साथ ही वाहन भत्ता भी बढ़ाया जाएगा। शीघ्र ही इस संबंध में आदेश जारी होंगे। निर्विरोध चुनी गई 705 पंचायतों को 55 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि जारी कर दी गई है। यानि अब जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा उपसरपंच एवं पंच के मानदेय में लगभग 3 गुना वृद्धि की जाएगी।
किसे कितना मिलेगा वेतन और मानदेय
जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 11 हजार 100 रुपए से बढ़ाकर 35 हजार रुपए तथा वाहन भत्ता 43 हजार से बढ़ाकर 65 हजार रुपए किया जाएगा। अब जिला पंचायत अध्यक्ष को 54 हजार 100 रुपए प्रतिमाह के स्थान पर 1 लाख रुपए प्रतिमाह मानदेय, वाहन भत्ता सहित मिलेगा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 9 हजार 500 रुपए से बढ़ाकर 28 हजार 500 रुपए तथा वाहन भत्ता 9 हजार से बढ़ाकर 13 हजार 500 रुपए किया जा रहा है। अब जिला पंचायत उपाध्यक्ष को 18 हजार 500 रुपए प्रतिमाह के स्थान पर 42 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय वाहन भत्ता सहित मिलेगा। जनपद पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 6 हजार 500 रुपए से बढ़ाकर 19 हजार 500 रुपए प्रतिमाह किया जा रहा है। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 4 हजार 500 रुपए से बढ़ाकर 13 हजार 500 रुपए प्रतिमाह किया जा रहा है। सरपंच का मानदेय 1 हजार 750 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 4 हजार 250 रुपए प्रतिमाह किया गया है। उपसरपंच एवं पंच को 600 रुपए वार्षिक मानदेय मिलता है जिसे 3 गुना बढ़ाकर 1800 रुपए किया जा रहा है।