भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, नकुलनाथ के सामने भाजपा ने इन्हें उतारा मैदान पर
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। मप्र की पांच रुकी हुई सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है। छिदवाड़ा, उज्जैन, इंदौर, बालाघाट, धार के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है।
दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। मप्र से 5 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम होल्ड पर थे। दूसरी लिस्ट में इनके नामों का खुलासा कर दिया गया है। 72 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है। छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के मुकाबले में भाजपा ने विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है। बालाघाट से श्रीमती भारती पारधी, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, धार से श्रीमती सावित्री ठाकुर और इंदौर से सांसद शंकर लालवानी के नामों की घोषणा कर दी गई है। इसके अलावा दादर एवं नागर हवेली से 1, दिल्ली से 2, गुजरात से 10, हरियाणा से 6, हिमाचल प्रदेश से 2, कर्नाटक से 20, महाराष्ट्र से 20, तेलंगाना से 6, त्रिपुरा से 1 और उत्तराखंड से 2 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। भाजपा के मुख्यालय प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने लिस्ट जारी की है।
----------
लिस्ट देखने के लिए नीचे देखे