बीआरसीसी और एपीसी की नई पदस्थापना की गई
जिला शिक्षा केन्द्र ने लिखित परीक्षा के बाद पास अभ्यर्थियों की वरिष्ठता के आधार पर बीआरसीसी और एपीसी की पदस्थापना आदेश जारी कर दिए हैं। 5 बीआरसीसी और 4 एपीसी की पदस्थापना की गई है।
रीवा। ज्ञात हो कि राज्य शिक्षा केन्द्र ने विकासखंड स्रोत समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयकों के पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। मेरिट सूची के अनुसार दर्ज प्राथमिकता के आधार पर उच्च माध्यमिक शिक्षक और प्रधानाध्यापकों की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए समान सामथ्र्य एवं समान वेतनमान के अनुसार नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। सीईओ जिला पंचायत ने आदेश जारी किया है। इसमें श्याम नंद यादव प्रधानाध्यापक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवा तेलियान की एसपीसी ई एंड आर, सुधा पटेल उच माध्यमिक शिक्षक शासकीय उमावि महसांव को एपीसी जेंडर, केशरी प्रसाद तिवारी उच्च माध्यमिक शिक्षक शाउमावि मार्तण्ड क्रमांक 1 को एपीसी अकादमिक, देवेन्द्र तिवारी उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदगढ़ को एपीसी मोबिलाइजेशन, अशोक कुमार तिवारी उच्च माध्यमिक शिक्षक गुढ़ को बीआरसीसी रायपुर कर्चुलियान, प्रमोद कुमार पाण्डेय उच्च माध्यमिक शिक्षक शाउमावि रायपुर सोनौरी को बीआरसीसी हनुमना, अनिल कुमार ङ्क्षसह उच्च माध्यमिक शिक्षक शाउमावि मझिगवां को बीआरसीसी रीवा, बृजेन्द्र कुमार गौतम उच्च माध्यमिक शिक्षक शाउमावि रौरा को बीआरसीसी सिरमौर, शिव कुमार रजक उच्च माध्यमिक शिक्षक उमावि भोलगढ़ रीवा को बीआरसीसी मऊगंज रीवा के रूप में पदस्थ किया गया है।
याचिका खारिज होने के बाद पद से किया गया मुक्त
जिला शिक्षा केन्द्र में पदस्थ परियोजना समन्यवक जेंडर के पद पर कार्यरत लोक सेवक श्रीमती सरोज शुक्ला द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिका क्रमांक डब्लूपी 18517/2022 खारिज कर दी गई। इसके बाद इन्हें एपीसी जेंडर के पद से मुक्त कर दिया गया है। इसी तरह सहायक परियोजना समन्वयक ईएंडआर के पद पर कार्यरत लोक सेवक शोभनाथ कोल, बीआरसीसी हनुमना देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा, बीआरसीसी जवा शिवकंात गौतम, बीआरसीसी दीपेन्द्र सिंह, बीआरसीसी सिरमौर सुधीर साकेत को मुक्त करने के आदेश् जारी कर दिए गए हैं।