मध्यान्ह भोजन में बीआरसीसी और बीएसी ने की गड़बड़ी, मौत के बाद भी रसाइयां को किया भुगतान, गिरी गाज
त्योंथर विकासखंड में बीआरसीसी और बीएसी रसोइयां को किए गए अनियमित भुगतान में फंस गए। रसाइयां की मौत के बाद भी भुगतान होता रहा। इस मामले की शिकायत हुई और जांच में दोनों दोषी पाए गए। इस मामले में कलेक्टर ने दोनों पर कार्रवाई करते हुए एक की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी। वहीं दूसरे को निलंबित कर दिया है।
जनपद शिक्षा केन्द्र त्योंथर का मामला, जांच में दोषी पाए गए
कलेक्टर ने की कार्रवाई, एक को निलंबित किया, दूसरे की प्रतिनियुक्ति समाप्त
रीवा। यह पूरा मामला जिला शिक्षा केन्द्र अंतर्गत विकासखंड त्योंथर के जनपद शिक्षा केन्द्र का है। नगर परिषद त्योंथर के उपाध्यक्ष राजकुमार मिश्रा एवं कौशलेश द्विवेदी ने जनपद शिक्षा केन्द्र त्येांथर में पदस्थ विकासखंड अकादमिक समन्वयक आशीष मिश्रा और बीआरसीसी लालजी मिश्रा उच्च माध्यमिक शिक्षक शा हाई स्कूल सोहागी पर मध्यान्ह भोजन, रसाइयां मानदेय एवं अन्य शासकीय योजनाओं में व्यापक भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत की थी। शिकायत जांच बीईओ त्योंथर को सौंपी गई। जांच में पाया गया कि आशीष मिश्रा बीएसी और बीआरसीसी ने मृतक रसाइयां के खाते में 14 हजार रुपए की अनियमित भुगतान किया गया । लगाए गए आरोप प्रमाणित पाए गए थे। जांच के बाद आशीष कुमार मिश्रा बीएसी त्येांथर और मूल पद माध्यमिक शिक्षक और बीआरसीसी लालजी उच्च माध्यमिक शिक्षक को उक्त आरोपों के संबंध में जिला पंचायत रीवा से आरोप पत्र जारी किया गया था। माध्यमिक शिक्षक ने आरोप पत्र का जवाब दिया लेकिन समाधान कारक नहीं रहा। इस पर आशीष कुमार मिश्रा विकासखंड अकादमिक समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र त्योंथर मूल पद माध्यमिक शिक्ष को आरोप प्रमाणित होने पर तत्काल प्रभाव से कलेक्टर ने निलंबत कर दिया है। वहीं बीआरसीसी लालजी मिश्रा को उच्च माध्यमिक शिक्षक की प्रतिनियुक्त तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाकर मूल संस्था शासकीय हाई स्कूल सोहागी विकासखंड त्योंथर वापस कर दिया गया है।