एसडीएम कार्यालय का बाबू 5 हजार की रिश्वत लेते हुआ ट्रैप
लोकायुक्त रीवा के हत्थे गुरुवार को एक और लोक सेवक पकड़ा गया। 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते मनगवां एसडीएम का बाबू ट्रैप हो गया। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
रीवा। गुरुवार को मनगवां एसडीएम कार्यालय का बाबू 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। पकड़ा गया बाबू पटवारी से स्थानांतरण के एवज में रु पए की डिमांड कर रहा था। प्रताडि़त होकर पीडि़त पटवारी ने मामले की शिकायत लोकायुक्त से की थी। लोकायुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक रामबहोर कोल पटवारी हल्का पिपराव ने मनगवां एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू विनोद प्रसाद द्विवेदी की शिकायत की थी। फरियादी पटवारी ने लोकायुक्त के पास लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि मनगवां अनुविभागीय कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 विनोद प्रसाद द्विवेदी स्थानांतरण करने के लिए उससे रिश्वत की मांग कर रहा है। पूर्व में वह दो हजार रुपए दे भी चुका है। शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त टीम ने ट्रैप कार्रवाई आयोजित की और बाबू कार्यालय में ही रिश्वत के रुपए के साथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। लोकायुक्त कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में की गई। इस दौरान निरीक्षक जिया उल हक सहित 15 सदस्यीय टीम मौजूद रही। कार्रवाई की जानकारी लगते ही मनगवां अनुविभागीय कार्यालय में हड़कंप मच गया।
10 हजार रुपए की थी डिमांड, 2 हजार पहले ले चुका था
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि फरियादी द्वारा पटवारी हल्का पिपरांव से स्थानांतरण हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मंनगवा को आवेदन दिया गया था। दिए गए आवेदन पर पटवारी हल्का पिपरांव से स्थानांतरण करवाने के एवज में उक्त बाबू ने 10000 की रिश्वत की डिमांड की थी। जिसके बाद पटवारी ने पूर्व में 2000 रुपए दिए। गुरुवार को जैसे ही पटवारी ने 5 हजार रुपए बाबू के हाथ में पकड़ाए, लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने उसे धर दबोचा।