बिजली बकायादारों के लिए बुरी खबर, जल्दी निपटा चुका दें पुराना बिल वर्ना यह होने वाली है बड़ी कार्रवाई, एक्शन कल से

बिजली बिल के बकायादारों के खिलाफ अब विभाग सख्ती करने जा रहा है। पुराना बिल नहीं भरने वालों को कुर्की का पहले नोटिस जारी होगा। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। सोमवार से विद्युत विभाग नोटिस के साथ ही कार्रवाई शुरू कर देगा।

बिजली बकायादारों के लिए बुरी खबर, जल्दी निपटा चुका दें पुराना बिल वर्ना यह होने वाली है बड़ी कार्रवाई, एक्शन कल से
File photo

10 हजार से बड़े बकायादारों की सम्पत्ति होगी कुर्क, पहले नोटिस जारी किया जाएगा
जिले में कहीं भी होगा बकायादार सारे कनेक्शन काट दिए जाएंगे
रीवा। ज्ञात हो कि विद्युत विभाग शहर संभाग लगातार कैश और एरियर डिमांड की वसूली में फेल रहा है। जनवरी पेड फरवरी में 18 करोड़ का लक्ष्य विभाग को मिला था लेकिन 10.80 करोड़ तक ही मामला अटक गया। अब इसकी भरपाई मार्च महीने में की जाएगी। मुख्य अभियंता ने कमजोर रिकवरी पर शहर संभाग के सभी अधिकारियों की क्लास लगा दी। सभी को मार्च महीने में 24 करोड़ का शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं सभी अधिकारियों और आउटसोर्स कर्मचारियों पर भी वसूली का लक्ष्य तय करने के लिए कहा गया है। बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई का असर सोमवार से नजर आने लगेगा।
कैश डिमांड तक नहीं कर पाए पूरा
शहर संभाग को फरवरी में 11.50 करोड़ का कैश डिमांड का लक्ष्य मिला था। विभाग वह लक्ष्य भी पूरा नहीं कर पाया। एरियर सहित 18 करोड़ का लक्ष्य था। शहर संभाग के खाते में फरवरी महीने में सिर्फ 10.80 करोड़ ही आए। यही वजह है कि मुख्य अभियंता ने कमजोर राजस्व वसूली पर अधिकारियेां की शनिवार को क्लास लगा दी और हर हालत में मार्च महीने में शतप्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने का अल्टीमेटम भी दे दिया है।
कुर्की का नोटिस जारी किया जाएगा
10 हजार से ऊपर के जितने भी पुराने बकायादार हैं। उनकी लिस्ट तैयारकी जाएगी। इसके बाद फीडरवार सभी बकायादारों को कुर्की का पहले नोटिस जारी किया जाएगा। कुर्की नोटिस और समयावधि में भी यदि उपभोक्ता ने बिल जमा नहीं किया तो उसके खिलाफ वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
कहीं भी हो कनेक्शन काटा जाएगा
यदि किसी उपभोक्ता ने रीवा जिला में कनेक्शन लिया था। यहां का बिल जमा किए बिना ही कहीं दूसरी जगह चले गए हैं। या फिर बिल जमा किए दूसरा कनेक्शन उपयोग कर रहे हैं तो उन्हें भी नहीं छोड़ा जाएगा। मुख्य अभियंता ने ऐसे उपभोक्ताओं के चालू कनेक्शन भी काटने के निर्देश दिए हैं। जब तक पुराना बकाया उपभोक्ता चुका नहीं देते तब तक कोई दूसरा कनेक्शन भी उपयोग नहीं कर पाएंगे। इस मर्तबा विभाग बकायादारों के खिलाफ सख्ती दिखाएगी।
लगातार फेल हो रहा है विभाग
कैश डिमांड और एरियर वसूली में शहर संभाग लगातार फेल हो रहा है। वसूली का आंकड़ा कम हुआ है। ठंड के मौसम में उम्मीद थी कि शहर संभाग कैश डिमांड के साथ ही एरियर की भी वसूली कर लेगा लेकिन इसमें कामयाब नहीं हो पाए। यही वजह है कि शहर संभाग लगातार फेल होता चला गया। अब पुराने बिलों की वसूली को लेकर मुख्य अभियंता ने सख्ती दिखाई है और सभी का लक्ष्य भी तय कर दिया है।