बांग्लादेश: गाजियाबाद में शेख हसीना, राष्ट्रपति ने संसद भंग की, पूर्व पीएम खालिदा जिया जेल से रिहा
बांग्लादेश में एक रात में ही सब उलट पुलट हो गया। लोगों सड़कों पर उतरे और हिंसा भड़क गई। बांग्लादेश की पीएम को इस्तीफा देकर देश छोडऩा पड़ा। उन्हें आर्मी प्लेन भारत में छोड़कर वापस लौट गया था। प्रदर्शनकारियों के अल्टीमेटम के बाद बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने संसद भंग कर दिया है। वहीं जेल में बंद देश की पूर्व पीएम खालिदा जिया को भी रिहा कर दिया गया है। फिलहाल बांग्लादेश के हालात को लेकर शेख हसीना सदमें में है। भारतीय सेना उन्हें सुरक्षा प्रदान कर रही है।
नई दिल्ली। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने संसद भंग कर दी है। देश की पूर्व पीएम खालिदा जिया को भी रिहा कर दिया गया है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मंगलवार दोपहर 3 बजे तक संसद भंग करने का अल्टीमेटम दिया था। इधर भारत में मंगलवार को सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि शेख हसीना सदमे में हैं। सरकार बात करने से पहले उन्हें कुछ समय दे रही है। वे भविष्य को लेकर खुद फैसला लेंगी। शेख हसीना अभी गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में हैं। भारतीय वायुसेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हसीना को एयरबेस पर सुरक्षा प्रदान कर रही हैं। उनकी सुरक्षा में गरूड़ कमांडो लगे हैं। उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा सकता है। उन्हें और उनकी बहन रेहाना को छोड़कर बांग्लादेश का मिलिट्री प्लेन मंगलवार सुबह 9 बजे लौट गया। प्लेन में मिलिट्री के 7 जवान मौजूद थे। इधर यूपी पुलिस के अधिकारी हिंडन एयरबेस पहुंचे। 2 वीवीआईपी गाडिय़ां भी अंदर गईं। काले रंग की कई गाडिय़ां भी सुबह एयरबेस के मुख्य गेट से अंदर की तरफ जाती देखी गईं। चर्चा है कि ये गाडिय़ां बांग्लादेश दूतावास की हैं।
शाम 5.36 बजे पहुंची भारत
हसीना अगरतला के रास्ते सोमवार शाम 5 बजकर 36 मिनट पर भारत पहुंची थीं, तभी से सेफ हाउस में हैं। हसीना के विमान ने जैसे ही भारत के एयर स्पेस में एंट्री की, वैसे ही 101 स्क्वाड्रन हाशीमारा एयरबेस से 2 भारतीय राफेल विमानों ने शेख हसीना के सी-130 सुपर हरक्यूलिस को सुरक्षा दी। हिंडन एयरबेस पर इस विमान की पार्किंग के लिए सी-17 ग्लोबमास्टर विमान वाले हैंगर पर पहले से ही जगह खाली कराई गई थी। उधर बांग्लादेश के पूर्व आईटी मंत्री जुनैद अहमद पलक को ढाका हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया है। वह भारत भागने की कोशिश कर रहे थे।
बांग्लादेश के आर्मी में बड़ा फेरबदल किया गया
बांग्लादेश में मेजर जनरल जियाउल अहसन को हटा दिया गया है। वहीं लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद सैफुल आलम का काम विदेश मंत्रालय सौंपा गया है। लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद मोजिबुर रहमान को जीओसी सेना प्रशिक्षण और सिद्धांत कमान, लेफ्टिनेंट जनरल अहमद तबरेज़ शम्स चौधरी को सेना के क्वार्टर मास्टर जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल मिज़ानुर रहमान शमीम को सेना के जनरल स्टाफ के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद शाहीनुल हक को कमांडेंट एनडीसी और मेजर जनरल एएसएम रिदवानुर रहमान को एनटीएमसी के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
प्रदर्शनकारी पीएम आवास से सब लूट ले गए
प्रदर्शनकारियों ने पीएम शेख हसीना के भवन पर कब्जा कर लिया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होते रहे। इसमें उनके घर के सारी चीजें प्रदर्शनकारी लूट कर ले जाते नजर आए। सोफा, कुर्सी, टीम, बेड, एसी आदि छोटी छोटी चीजें भी प्रदर्शनकारी लूट ले गए।