बैंक मैनेजर बैक कर रहे थे कार, चपेट में आ गई पत्नी और चली गई जान

पति के लंबी उम्र के लिए पत्नी ने व्रत रखा था। तैयारियेां में जुटी थी। बाजार से पूजन सामग्री, मिठाइयां खरीद कर घट लौटी थी। कार पति बैक कर रहा था। पीछे पत्नी थी। चपेट में आने से पत्नी आ गई। अस्पताल लेकर घायल महिला को लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बैंक मैनेजर बैक कर रहे थे कार, चपेट में आ गई पत्नी और चली गई जान

रीवा। घटना चाकघाट थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 की दिन बुधवार की है। बैंक मैनेजर की पत्नी कार की चपेट में आ गई। जिनकी मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब सहायक प्रबंधक कार को बैक कर घर के सामने पार्क करने का प्रयास कर रहे थे। बताया जा रहा है कि चाकघाट यूनियन बैंक में पदस्थ डिप्टी मैनेजर राहुल वर्मा 6 दिन पूर्व कार खरीदे थे। वह वार्ड क्रमांक- एक चाकघाट में किराए के मकान में रह रहें थे। बुधवार की सुबह पत्नी बच्चों के साथ मंदिर गए थे। वापस आने पर कार को पार्क करने के दौरान अचानक नियंत्रण खो दिये और कार दीवार जा टकराई। इस दौरान मैनेजर की पत्नी लक्ष्मी वर्मा 33 वर्ष  कार और दीवाल के बीच फंस गई। जिन्हें गंभीर चोट पहुंची। आनन-फानन में पत्नी को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। इधर चाकघाट थाना प्रभारी उषा सोमवंशी ने बताया कि घटना सुबह करीब 9 बजे की है। मृतिका चित्रकूट में नर्स की सेवाएं दे रही थी। करवा चौथ का पर्व मनाने देर रात्रि ही चाकघाट पहुंची थी। जिसकी सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।