बुजुर्ग और बच्चें की सेहत को लेकर हो जाएंगे सावधान, यह बीमारी कर रही है परेशान
बदलते मौसम ने लोगों को बीमार करना शुरू कर दिया है। सांस से जुड़ी समस्याओं से बुुजुर्ग जूझ रहे हैं। न्यूमोनिया के मामले में बढ़ रहे हैं। वहीं बच्चें भी वायरल इन्फेक्शन की चपेट में आ रहे हैं। हर घर में बीमारियों ने दस्तक दे दी है। संजय गांधी अस्पताल की ओपीडी मरीजों से पट गई है। तीन दिनों में रिकार्ड तोड़ मरीज ओपीडी में पहुंचे। एक दिन में ही यह आंकड़ा 2700 से के पार तक पहुंच गया था।
बदलते मौसम ने बढ़ा दी है परेशानी, ओपीडी फुल चल रही
रीवा। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से ठंड ने कहर बरपाया। इसके बाद अब अचानक मौसम में बदलाव आ गया। तापमान अचानक नीचे आ गया। तेज ठंड और तेजी से गिरे तापमान ने लोगों को बीमार कर दिया है। इस बीमारी से बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक चपेट में आ गए हैं। हर घर में न्यूमोनिया और वायरल इन्फेक्शन के मरीज सामने आ रहे हैं। बीमारियों के कारण अस्पताल में भी मरीजों का दबाव बढ़ गया है। सबसे अधिक मरीज कार्डियोलॉजी और मेडिसिन विभाग में पहुंच रहे हैं। यदि मंगलवार की ओपीडी के आंकड़ों पर नजर डाले तो मेडिसिन विभाग में उम्मीद से कहीं ज्यादा मरीज पहुंचे। मेडिसिन विभाग ने अन्य विभागों को आंकड़ों के मामले में पीछे छोड़ दिया। कुल 412 मरीज यहां इलाज कराने पहुंचे। इसी तरह कार्डियोलॉजी विभाग में 259 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। मरीजों की इतनी भीड़ पहुंच रही है कि अस्पताल के ओपीडी में पर्ची काउंटर के बाहर पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है।
इस वजह से हो रहे है बीमार
पिछले कुछ दिनों से मौसम के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली। तापमान काफी नीचे पहुंच गया था। ठंड के कारण ही दमा के मरीजों की परेशानी हुई। इसके अलावा न्यूमोनिया के पुराने मरीज भी बीमार पड़ गए। इसके बाद कुछ दिनों से मौसम में बदलाव हुआ है। ठंड गायब हो गई। तापमान में कमी आई है। इसके कारण भी लोग बीमार पड़ रहे हैं। वायरल इन्फेक्शन की चपेट में आ रहे हैं।
--------------------
बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। दमा और न्यूमोनिया के मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं। लोगों को ठंड में ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है। रात में यदि बिस्तर से उठते हैं तो पूरे कपड़े पहनकर ही बाहर निकले।
डॉ मनोज इंदूरकर, एचओडी
मेडिसिन विभाग, एसजीएमएच रीवा