ठेलों, गुमटियों पर जाम टकराने वाले पियक्कड़ हो जाएं सावधान, पकड़ रहा है आबकारी विभाग

शराब दुकान के बाहर ठेले और गुमटियों पर जाम टकराने वाले पियक्कड़ सावधान हो जाएं। अब आबकारी विभाग एक्शन में आ गई है। शुक्रवार को तीन ठेले वालों के खिलाफ प्रकरण बनाया गया है। ठेले पर शराब पिला रहे थे। इसके अलावा दो घरों में दबिश देकर 51 पाव अवैध शराब भी जब्त की है।

ठेलों, गुमटियों पर जाम टकराने वाले पियक्कड़ हो जाएं सावधान, पकड़ रहा है आबकारी विभाग

लल्ला ने घर में छुपा रखी थी शराब, आबकारी ने पकड़ डाला, जानें कौंन है लल्ला

रीवा। आबकारी विभाग का अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को भी  शहर से लेकर गांव तक दबिश दी गई। आबकारी  विभाग जिला रीवा की वृत्त रीवा अ एवम सिरमौर ने अभियान चलाया। आबकारी दल ने ग्राम कांटी में सोनू पटेल के मकान से 20 पाव प्लेन मदिरा,  ग्राम हर्दी नम्बर 2 में लल्ला कोल के मकान से 31 पाव देशी प्लेन मदिरा बरामद कर  प्रकरण कायम किया गया। इसके अलावा रात में भी शहर में गस्त की। इस दौरान करहिया एवम ट्रांसपोर्ट नगर में शराब दुकान के आसपास ठेले वाले खुलकर शराब पिला रहे थे। ठेलों को चलता फिरता आहाता बना दिया था। इस अराजकता के कारण सड़कों से लोगों का गुजरना तक दूभर हो गया था। ऐसे 03 ठेले वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है। इन सभी के खिलाफ प्रकरण कायम किये है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक अभिमन्यु पाठक, उप निरीक्षक आशीष शुक्ला, मुख्य आरक्षक वीरेंद्र सिंह परिहार, आरक्षक प्रदीप सिंह,विद्या सिंह,अमित सिंह,आदित्य सिंह , पूनम अग्रवाल शामिल रहे।
घर में लगा रखी थी शराब की भट्टी, आबकारी ने मारी रेड

 मऊगंज आबकारी टीम ने भी ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। कार्यवाही के दौरान ग्राम शाहपुर में भूपेंद्र जायसवाल के रिहायशी मकान से 50 पाव देशी प्लेन मदिरा, गेंद लाल के रिहायशी मकान से 49 पाव देशी प्लेन मदिरा,रामरतन के रिहायशी मकान से 55 पाव देशी प्लेन मदिरा बरामद की गई। यह घर से ही अवैध तरीके से शराब बेंच रहे थे। इसके अलावा ग्राम पहाड़ी मे देवकाली के रिहायशी मकान से 04 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, मैनावती के रिहायशी मकान से 240 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 02लीटर हाथ भट्टी मदिरा,सावित्री साकेत के रिहायशी मकान से 120 किलोग्राम महुआ लाहन, मंजू साकेत  के रिहायशी मकान से 60 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 7 लीटर हाथ भट्टी मदिरा ,ग्राम माच मे आरती जयसवाल  के रिहायशी मकान से 80 किलोग्राम महुआ लाहन,ग्राम खोहर मे रजनीश कोल के रिहायशी मकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन,लावारिस खोखा नाला के पास 300 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 400किलोग्राम महुआ लाहन,बरामद  कर म0प्र0 आबकारी अधिनियम  की धारा  34 (1) क व च के तहत प्रकरण कायम किये गये। कुल 11 प्रकरणों में 1300 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 11 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 154 पाव देशी प्लेन,बरामद किया गया। इसकी अनुमानित कीमत 141660रुपए अरांकी गई है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक गोकुल प्रसाद मेघवाल  आरक्षक वेदप्रकाश तिवारी,अखिलेश शुक्ला, आशीष गुप्ता सम्मिलित रहे।