इस मार्ग पर चलना जरा सम्हल कर, लूट रहे हैं लुटरे, बस आपरेशन को बनाया निशाना

करोड़ों की लागत से रीवा में लाड़ली लक्ष्मी पथ बनाई गई। इस सड़क को लोगों के घूमने फिरने के हिसाब से तैयार किया गया। अब यह सड़क अवारा तत्वों और अपराधियों के लिए ऐश गाह बन गया हैं। यहां दिन दहाड़े लूट की वारदातें होने लगी है। बुधवार को एक बस आपरेटर को ही लूट लिया गया। सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज करा दी गई है।

इस मार्ग पर चलना जरा सम्हल कर, लूट रहे हैं लुटरे, बस आपरेशन को बनाया निशाना

लाड़ली लक्ष्मी पथ मार्ग में बस ऑपरेटर से लूट
मारपीट कर 5 हजार रुपए लूट ले गए बदमाश
रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत लाडली लक्ष्मी पथ मार्ग में बुधवार की शाम करीब 6.40 बजे गौतम ट्रेवल्स के चालक व परिचालक से मारपीट कर लूट की घटना सामने आई। दर्जनभर की संख्या में आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बस परिचालक राकेश तिवारी ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज करवाई है। बताया गया कि आरोपियों ने पहले तो मारपीट की इसके बाद  5  हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। गौतम ट्रेवल्स के परिचालक राकेश तिवारी ने बताया कि कटनी से रीवा बस लेकर कनौडिया पेट्रोल पंप में डीजल डलवाए। इसके बाद रतन नगर में बस खड़ा करने जा रहे थे तभी लाडली लक्ष्मी पथ मार्ग में केंद्रीय विद्यालय चौराहे के समीप दर्जनभर बदमाशों ने बस को रोकर मारपीट करते हुए रुपए लूट लिए। बताया गया कि एक स्कूटी सवारों ने साइड मांगी थी। जिसके बाद दस से 12 की संख्या में आए युवकों ने घटना को अंजाम दिया। फिलहाल घटना के बाद सिविल लाइन थाना पहुंचे चालक और परिचालक की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
---------------------
सड़क पर छाया रहता है अंधेरा
लाड़ली लक्ष्मी पथ में स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं लेकिन वह मेंटीनेंस के आभाव में बंद रहती है। यहां शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है। इससे अपराधियों को वारदात करने में आसानी होती है। पीडब्लूडी के ई एंड एम विभाग ने स्ट्रीट लाइटें लगवाईं थी लेकिन अब नगर निगम ने इसे टेक ओव्हर नहीं किया। इसके कारण यह समस्या खड़ी हो रही है। स्ट्रीट लाइट बंद होने के बाद इसके मेंटीनेंस में देरी होती है। ऐसा ही हाल करहिया मार्ग का भी है। यहां भी लगी स्ट्रीट लाइटें बंद हैं।