बुजुर्ग हो जाएं तैयार, 14 सितंबर से फिर शुरू हो रही है तीर्थदर्शन ट्रेन, काशी, अयोध्या, द्वारिका और रामेश्वर घुमाएगी सरकार

बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराने के लिए सरकार ने फिर तीथदर्शन ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है। डेट निर्धारित कर दिया है। वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ दर्शन कराने 14 सितम्बर से टे्रनेें शुरू होंगी। बुजुर्गों को काशी, अयोध्या, द्वारका, रामेश्वरम जैसे तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

रीवा। मध्यप्रदेश सरकार की अनूठी 'मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शनÓ योजना का आगामी शड्यूल जारी कर दिया गया है। आगामी 14 सितम्बर से 26 फरवरी 2025 तक प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न शहरों में धार्मिक यात्रा कराई जाएगी। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा तीर्थ दर्शन योजना में इस बार नागरिकों को वाराणसी (काशी), रामेश्वरम, मथुरा-वृंदावन, कामाख्या, अमृतसर, अयोध्या, द्वारका, जगन्नाथपुरी, शिर्डी और नागपुर जैसे धार्मिक स्थल निर्धारित किये गये हैं। उक्त अवधि में 15 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्री विभिन्न तीर्थ-स्थलों की यात्रा करेंगे। योजना का लाभ प्रदेश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो आयकरदाता नहीं है और 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के हैं, योजना का लाभ ले सकेंगे। महिला तीर्थ-यात्रियों के मामले में आयु वर्ग में 2 वर्ष की छूट दी गई है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 21 नवम्बर को ट्रेन रीवा से द्वारका के लिये रवाना होगी। इसमें रीवा से 279, सतना से 300 और दमोह से 200 यात्री रवाना होगें जो 26 नवम्बर को वापस लौटेगे। दमोह से 29 नवम्बर को ट्रेन वाराणसी (काशी)-अयोध्या तीर्थ स्थल के लिये रवाना होगी। जिसमें दमोह से 279, मैहर से 200 और सतना से 300 यात्री जायेंगे। यह ट्रेन 4 दिसम्बर को लौटेगी। योजना के तहत सतना से ट्रेन में रामेश्वरम तीर्थ स्थल के लिये 279 यात्री रवाना होगें। इसमें कटनी से 200 और जबलपुर से 300 यात्री शामिल होगें। यह ट्रेन 30 दिसम्बर को वापस लौटेगी।