कार और बाइक चलाने वाले हो जाएं सावधान अब पुलिस काटेगी चालान

कार और बाइक चलाने वाले संभल कर चलें। हाईकोर्ट में दायर एक याचिका के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय से सभी पुलिस अधीक्षकों को कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाले चालको की धरपकड़ पुलिस करेगी। 2 महीना तक पुलिस का सड़कों पर कड़ा पहरा रहेगा। पुलिस लोगों से यातायात नियमों का पालन कराएगी और उन्हें जागरूक भी करेंगी।

कार और बाइक चलाने वाले हो जाएं सावधान अब पुलिस काटेगी चालान

भोपाल। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल ने सभी पुलिस आयुक्त और जिला पुलिस अधीक्षकों को एक पत्र जारी किया है। पत्र में उच्च न्यायालय जबलपुर में लंबित W/P 7436 / 21 हवाला देते हुए  नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ़ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन कराने को कहा गया है। यह अभियान 7 जुलाई से शुरू होकर 7 सितंबर तक 2 महीने चलेगा। इस विशेष अभियान के दौरान हेलमेट पहनकर बाइक ना चलाने वाले और सीट बेल्ट ना पहनने वाले कार चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा  वाहन चालकों द्वारा हेलमेट एवं सीटबेल्ट धारण करने के संबंध में, सभी स्कूल / कॉलेजों में, मोहल्लों-कस्बों में एवं सार्वजनिक स्थलों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत पम्पलेट, फ्लैक्सी, पी०ए० सिस्टम, इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिन्ट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाया जाना है।