सावधान: अब ठग इन्हें कर रहे टारगेट, पहुंच रहा है फोन

साइबर ठग अब लोगों को भावनाओं और रिश्तों से भी खेलना शुरू कर दिए हैं। परिजनों के गुमशुुदा हुए रिश्तेदारों को टारगेट मे ले रहे है। गुमशुदा की जानकारी लगते ही ठग उनके परिजनों का फोन कर लोकेशन ट्रेस होने की बात कहकर रुपए मांग रहे हैं। ऐसे मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। रीवा में कुछ दिन पहले ही एक मामला सामने आया था। अब नया मामला हरदा जिला से भी आ गया है।

सावधान: अब ठग इन्हें कर रहे टारगेट, पहुंच रहा है फोन
file photo

BHOPAL। इसमें एक साइबर ठग ने एक गुमशुदा बच्ची के पिता को कॉल करके कहा कि वह साइबर क्राइम ब्रांच से बोल रहा है। उनकी बेटी की लोकेशन मिल गई है। उसकी तलाश के लिए उसे बाहर जाना पड़ेगा। इसलिए वे उसके खाते में राशि ट्रांसफर करा दें। इस मामले में बच्ची के पिता को शक हुआ तो उन्होंने तत्काल पुलिस से संपर्क किया। तब यह मामला खुला कि यह तो साइबर ठग है, जिसके झांसे में नहीं आना है। मामला हरदा एसपी संजीव कंचन के संज्ञान में भी आया। तब उन्होंने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। इसे लेकर हरदा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला कायम किया है। अब पुलिस उस अज्ञात ठग की तलाश कर रही है।  भोपाल साइबर क्राइम के डीसीपी एसके सोमवंशी से शुक्रवार को जागरण ने इस मामले में बात की तो उन्होंने कहा कि ठग आजकल नए नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। ये काम खासकर जामताड़ा के ठग ज्यादा कर रहे हैं।
इस प्रकार है मामला
जिला हरदा में एक परिवार की बेटी विगत दिवस गुम हो गई। तब बच्ची का फोटो और मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर जारी किया गया। इससे एक ठग ने बच्ची के पिता से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। उसने खुद को क्राइम ब्रांच का सिपाही बताया। उसने कहा कि बच्ची की लोकेशन इंदौर शहर के विजय नगर में मिल गई है। अब बच्ची को बरामद करने जाना है, इसलिए फौरन खर्चे के लिए बीस पच्चीस हजार रुपए मेरे मोबाइल में डाल दो। फिर उस शातिर जालसाज ने बच्ची के पिता को वाट्सएप पर क्यूआर कोड भी भेज दिया। वह ठग जल्दी-जल्दी बात कर रहा था तो गुमशुदा बच्ची के पिता को शक हुआ। इसलिए उन्होंने पैसे न डालकर पुलिस से संपर्क किया। तब यह मामला खुला। अब इस ठग की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
यहां भी 8 हजार की मांग की थी
ऐसा ही एक मामला नेहरू नगर का भी सामने आया था। एक व्यक्ति ने थाना में अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद पिता के पुलिस बनकर किसी का फोन पहुंचा। 8 हजार रुपए मांगे थे। बेटी का लोकेशन ट्रेस होने की बात कही थी। रुपए मिलने के बाद बेटी को बदरामद करने के लिए कहा था।