शहर में निकली भोलेनाथ की बारात फिर पंचमठा में हुआ विवाह, रीवा में फिर बना एक और वल्र्ड रिकार्ड

महाशिवरात्रि के दिन रीवा में शिव जी की भव्य बारात निकाली गई। गाजेबाजे के साथ बारात शहर के चौक चौराहों से होकर निकली। बैजूधर्मशाला से शुरू हुई बारात पंचमठा में खत्म हुई। यहीं पर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह विधि विधान से सम्पन्न कराया गया। विवाह के बाद बाहर से आए कलाकारों ने मनमोहन प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोह लिया। इस शिव बारात में फिर एक विश्व रिकार्ड बना है। सबड़े बड़ा नगाड़ा बनाने का रिकार्ड रीवा के नाम हो गया है।

शहर में निकली भोलेनाथ की बारात फिर पंचमठा में हुआ विवाह, रीवा में फिर बना एक और वल्र्ड रिकार्ड

11.4 फीट व्यास का नगाड़ा बनाया गया
एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ नाम
रीवा। महाशिवरात्रि के पावर अवसर पर रीवा में शिव बारात का भव्य आयोजन किया गया। शिव बारात आयोजन एवं जनकल्याण समिति ने  भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात व्यंकट रोड रीवा स्थित बैजू धर्मशाला के प्रांगण से प्रात:काल 9.30 बजे निकाली। चित्रकूट धाम के महंत 1008 राजगुरू स्वामी बदरी प्रपन्नाचार्य जी महाराज, वृन्दावन सुदामा कुटी के महाराज एवं पचमठा  आश्रम के प्रमुख विजय शंकर ब्रह्मचारी ने भगवान महाकाल की  पूजा-अर्चना की। इसके बाद बारात आगे बढ़ी। समिति के अध्यक्ष मनीष गुप्ता के नेतृत्व मेें भोलेनाथ की बारात बैजू धर्मशाला से प्रारंभ होकर खन्ना चौराहा, व्यंकट रोड, स्टेच्यू चौराहा, साईं मंदिर, चक्रधर सिटी, रसिया मोहल्ला, शिल्पी प्लाजा बी-ब्लाक से होते हुए स्वागत भवन, प्रकाश चौराहा, स्टेच्यू चौराहा, सिन्धी चौराहा, फोर्ट रोड होते हुए एसके स्कूल के पास से मुड़कर श्रमकल्याण केन्द्र के पास स्थित पचमठा आश्रम पहुॅचीं । पंचमठा आश्रम पहुंचने के बाद विधि विधान से शिव-पार्वती के विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पंचमठा आश्रम में भंडारा का भी आयोजन किया गया था। भंडारा प्रसाद लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग यहां उमड़े। इस तरह की भीड़ महाशिवरात्रि में कभी नहीं हुई। जिला भर से लोग शिव भगवान की बारात में शामिल हुए।
----------
सांस्कृति कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन
 पचमठा आश्रम में इलाहाबाद के तरूण चौपड़ा ग्रुप द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें भजन गायक कुमार बादल प्रयागराज, रोमा चक्रवर्ती लखनऊ, पारुल नन्दा बनारस ने भक्ति संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
----------
आकर्षण का केन्द्र रहीं तरह-तरह की झांकियां
शिव बारात में धर्मध्वजा, शहनाई, नगडिय़ा, घोड़ा, बग्घी, बाबा महाकाल की झांकी, बाहुबली हनुमान जी की झांकी, झंकार धमाल, अमरनाथ गुफा की झांकी, रामेश्वरम पूजा की झांकी, अघोरी नृत्य, रावण हनुमान संवाद की झांकी, चलित आर्केष्ट्रा के साथ विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा।
  ------------


पहले खिचड़ी बनाकर बनाया रिकार्ड, इस मर्तबा नगाड़ा से रीवा का चमका नाम
 शिव बारात आयोजन समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर 11.4फीट व्यास का नगाड़ा बनवाया गया जो दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा बताया जा रहा है। इस नगाड़े को विशेष झांकी में सजाया गया था। जो शिवबारात की झांकियों के साथ चल रहा था। यहा नगाड़ा अयोध्या में श्रीराम मंदिर में स्थापित किया जायेगा। शिव बारात में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में स्थापित होकर यह नगाड़ा विंध्य का मान बढ़ायेगा। उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा गत महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अक्षय पात्र (कड़ाहा) में 5100 किलोग्राम खिचड़ी महाप्रसाद बनाया गया था जो एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। इस साल नया रिकॉर्ड नगाड़ा बना रहा है।
------------
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल भी पहुंचे
शिव बरात में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल भी पहुंचे। वह भी भगवान भोलेनाथ के बाराती बने। उन्होंने इस दौरान कहा कि शिव बारात आयोजन समिति भव्य आयोजन करते आ रहा है। इनकी धमक आयोध्या तक में है। रीवा की चर्चा वहां भी हो रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में वह मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ आयोध्या गए थे। वहां रीवा के नगाड़ा की चर्चा की। उन्होंने कहा कि आयोध्या में बने श्रीराम भगवाान के मंदिर में अब रीवा भी भागीदारी रहेगी। विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा आयोध्या में भगवान राम को सर्पित किया जाएगा।