999 रुपए में भोपाल का हवाई सफर में लगा ब्रेक, कंपनी ने फेरा उम्मीदों पर पानी
रीवा से भोपाल के लिए 999 रुपए में हवाई सफर कराने का सीएम ने वायदा किया था। डिप्टी सीएम ने 5 अगस्त से उड़ान शुरू होने की बात कही थी लेकिन वायदा पूरा होने में थोड़ा वक्त लगेगा। अनुबंधित कंपनी प्रतिदिन फ्लाई की सुविधा उपलब्ध कराने में खुद को असमर्थ बता रही है। प्लेन उपलब्ध नहीं करा पा रही। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी कंपनी से नियमित फ्लाई शुरू करने की जिद पर अड़ी है। प्लेन मिलने के बाद ही सेवाएं नियमित शुरू हो पाएंगी।
फ्लाई बिग कंपनी नियमित उड़ान के लिए प्लेन देने का नहीं है तैयार
एयरपोर्ट अथॉरिटी जिद पर अड़ी, चल रही है बात चीत
रीवा। ज्ञात हो कि 20 अक्टूबर को रीवा हवाई अड्डा की पीएम नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल शुभारंभ किया था। रीवा में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव शामिल हुए थे। सीएम ने शुभारंभ के अवसर पर घोषणा की थी कि विंध्य के लोगों को एक महीने तक रीवा से भोपाल तक की हवाई सफर 999 रुपए में कराएंगे। सीएम की घोषणा के बाद से ही विंध्य के लोगों को हवाई सेवा के रेग्युलर शुरू होने का इंतजार था। उम्मीद थी कि टाइम सेड्यूल की अनुमति मिलने के बाद 5 नवंबर से नियमित उड़ानें शुरू हो जाएंगी। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया है। जिस कंपनी से एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अनुबंध किया है। वह प्रतिदिन सेवा देने के लिए प्लेन उपलब्ध कराने में ही असमर्थता जता रही है। सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही सेवा देने की बात कह रही है। इसी खींचतान में 999 रुपए की हवाई सेवा खटाई में पड़ गई है। रेग्युलर सेवा शुरू होने पर ही विंध्य के लोगों का हवाई जहाज में चढऩे का सपना पूरा हो पाएगा।
19 सीटर विमान चलना है
रीवा एयरपोर्ट से भोपाल के लिए 19 सीटर विमान की सेवाएं शुरू होनी है। पीएम ने फ्लाई बिग कंपनी की 19 सीटर विमान को हरी झंडी दिखाकर भोपाल रवाना भी किया था। इसी कंपनी के विमान को रेग्युलर सेवाएं देनी है। स्टेट एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हर दिन हवाई सेवा के लिए प्लेन की डिमांड की है। कंपनी इसमें टालमटोल कर रही है। वहीं एयर पोर्ट अथॉरिटी जिद पर अड़ी है। संभव है कि जिद पूरी होने और रेग्युलर फ्लाइट के शुरू होने में 15 से 20 दिन का समय लग जाएगा। इसी वजह से विंध्य के लोगों को थोड़ी और लंबा इंतजार करना पड़ जाएगा।
-------------------
फ्लाई बिग सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही सेवाएं देने की बात कहा रहा है। हम प्रतिदिन फ्लाई के लिए प्लेन मांग रहे हैं। रेग्युलर फ्लाइट के शुरू होने में 10 से 15 दिन और लग जाएंगे। उम्मीद है कि 20 से 25 नवंबर से हर दिन हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।
रामजी अवस्थी
डायरेक्टर, स्टेट एयरपोर्ट अथॉरिटी