देवतालाव शिव मंदिर में बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आए 25 श्रृद्धालु, 3 सीरियस जाने वजह

सावन सोमवार को देवतालाब शिव मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। 11 केवी लाइन के टूटने से करीब 25 श्रृद्धालु चपेट में आ गए हैं। 3 की हालत ज्यादा खराब है। इन्हें संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए लाया जा रहा है। करीब 5 से 6, 108एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई है। कुछ घायलों को मऊगंज शिफ्ट किया जा रहा।

देवतालाव शिव मंदिर में बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आए 25 श्रृद्धालु, 3 सीरियस जाने वजह
Devotalab mandir


रीवा। मिली जानकारी के अनुसार सावन सोमवार को दर्शन करने देवतालाव शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी थी। इसी दौरान मंदिर परिसर के ऊपर से निकली गई 11 केवी लाइन टूट कर नीचे आ गिरी। मंदिर परिसर में ही लोहे की रेलिंग ली थी। तार सीधे रेटिंग पर छू गया। जितने भी श्रद्धालु रेलिंग पकड़े हुए थे। वह सभी करंट की चपेट में आ गए। लोगों ने डंडा मार कर लाइन को दूर किया। इसके बाद ही जान बच पाई। तीन लोग ज्यादा सीरियस हैं। वहीं अन्य 20 से 22 लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से भी अस्पताल लाया जा रहा है। सामान्य घायलों को मऊगंज भेजा जा रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की जानकारी जैसे ही प्रशासन को लगी वैसे ही मौके पर 5 से 6, 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर भेज दी गई । तुरंत घायलों को लेकर 108 एंबुलेंस रीवा के लिए निकल पड़ी।