मऊगंज, सतना, छत्तरपुर में आरोपियों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई, एक साथ 58 हुए जिलाबदर
विधानसभा चुनाव के कारण आदतन अपराधियोंं के खिलाफ जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाईयां हो रही है। आदतन अपराधियों को जिला की सीमा से बाहर किया जा रहा है। जिला बदर के आदेश जारी किए जा रहे हैं। छत्तरपुर में 58 आरोपियों को जिला बदर किए जाने के आदेश हुए हैं। वहीं सतना में 5 अपराधियों ेक विरुद्ध बाउंड ओव्हर की कार्रवाई की गई है। मऊगंज 7 को जिलाबदर किया गया है। वहीं 4 आरोपियों को थाना में हाजिरी के आदेश दिए गए हैं।
REWA. विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है। नामांकन फार्म दाखिल हो चुके हैं। 17 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। इसके पहले ही अपराधों से घिरे अरोपियों को जिला से बाहर करने की कार्रवाई की जा रही है। एसपी की अनुसंशा पर कलेक्टर जिला बदर के आदेश जारी कर रहे हैं। जिला छतरपुर ने एक साथ 51 आरोपियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है। इसके पहले कलेक्टर छतरपुर ने 101 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसी तरह सतना और मऊगंज कलेक्टर ने भी जिला बदर और बाउंडओव्हर की कार्रवाई की है।
छतरपुर अन्तर्गत जिला बदर किये गये आरोपियों की सूची
थाना कोतवाली अंतर्गत राहुल उर्फ राजू उर्फ भूरा मिश्रा पिता भूपेन्द्र छतरपुर, योगेश अरजरिया पिता अशोक कुमार छतरपुर,श्रीपाल उर्फ कल्लू पोषी पिता रामगोपाल छतरपुर, दीपक उर्फ पवन कुण्डे (बसीर) पिता श्यामलाल छतरपुर, हसीब खान उर्फ हबीब उर्फ रंगीता पिता सफीक राजीव उर्फ राजू पटेल पिता मोहन लाल बराचखे, सुनील उर्फ अइया श्रीवास पिता भवानी श्रीवास शामिल है। इसी तरह थाना सिविल लाईन अंतर्गत गब्बर सिंह उर्फ राजकुमार सिंह पिता जंगबहादुर सिंह बारी, इरफान काटर पिता जील अहमद खान, मोहन कुशवाहा पिता नत्थू , विकास विश्वकर्मा उर्फ दीपू पिता मुन्नालाल, मनीष दया उर्फ मनीष यादव पिता पुष्पेन्द्र , दिवेन्द्र शर्मा पिता राजेन्द्र प्रसाद अशोक राय पिता हरचरन , हृदेश यादव पिता लखन यादव गठेवरा
हल्कू उर्थ जगदीश कुशवाहा पितानाथूराम मृत्यूजयदेव सिंह बुन्देला पिता रामपाल सिंह पहाडग़ांव, थाना ओरछा रोड अंतर्गत ,मुलायम सिंह यादव पिता सुन्दरलाल यादव डावी, रवि लखेरा महेबा, मनीष लखेरा महेवा, थाना ईसानगर अंतर्गत शानू राजा उर्फ सूर्य प्रताप सिंह सीगौन, मन्टू राजा उर्फ राहुल सिंह पिता लाखन सिंह पहाडग़ांव,प्रीतम सिंह पिता प्रतिपाल सिंह, सीगौन, थाना बिजावर अंतर्गत लकी उर्फ आकिल खां पिता याकूब बिजावर, दिवेन्द्र सिंह परिहार पिता मलखान सिंह भरगुवां, सूटर उर्फ साकिर खा पिता जरुफू उर्फ जफर खान बिजावर, कल्लू दादा उर्फ साहिद मुसलमान पिता नजर खा बिजावर, थाना सटई अंतर्गत इन्द्र उर्फ इन्द्रपाल सिंह पिता दुर्ग सिंह जखरीन खुर्द, थाना गुलगंज अंतर्गत भूपेन्द्र सिंह बुन्देला पिता मंगल सिंह सूरजपुरा,
रूप सिंह पिता गंभीर सिंह अनगीर, थाना बकस्वाहा, रूप सिंह पिता उत्तम सिंह निवार, राजा सिंह पिता उत्तम सिंह निवार
कैप्टन उर्फ जयपाल सिंह पिता ओसाब सिंह ठाकुर जैतपुरा, थाना खजुराहो अंतर्गत धीरू उर्फ धीरेन्द्र सिंह बदेल पिता देवसिंह खजुराहो, राहुल पटेल पिता रामस्वरूप पटेल हकीमपुरा, थाना चंदला, जग्गा उर्फ जगपाल पिता रामसिंह राजपूत परा, राजेश यादव पिता पिता कल्याण सिंह बिलहरी, लल्लू सिंह उर्फ धर्मेन्द सिंह पिता प्रतिपाल सिंह प्रतीबम्होरी, इन्द्रपाल मिश्रा बीन थाना सरबाई अंतर्गत राजबहादुर उर्फ लल्लू अग्निहोत्री पिता कालका प्रसाद सरबाई, सुरेन्द्र पाण्डेय पिता लालाभाई सरबई, गुलसाद उर्फ बुग्गा खान पिता मुन्ना खांन सरबई, फूल सिंह तनय स्व रज्जू सिंह ठाकुर, थाना नौगांव अंतर्गत बंटी सुलेमान उर्फ आविद मुसलमान नौगांव शिवम सिंह परिहार पिता हरबल सिंह विदनी, शैलेन्द्र उर्फ शीलू उर्फ शैलेश साहू पिता लल्लूराम नौगांव थाना हरपालपुर अंतर्गत रघुवीर यादव तनय धरनीधर यादव सहद, मानसिंह यादव तनय धरनीधर यादव तहदरा, थाना गौरिहार अंतर्गत जयसिंह यादव तनय धरनीधर यादव लहदरा रवि उर्फ अरविन्द गहबरा, थाना बेशिया अंतर्गत रज्जन सिंह जयराम सिंह पचवारा के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है।
सतना में 5 अपराधियों के विरुद्ध बाउण्ड ओव्हर की कार्रवाई हुई
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने जिले के 5 आदतन अपराधियों के विरुद्ध संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के आदेश जारी किये हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने कोलगवां थाना अंतर्गत नई बस्ती निवासी अंशू उर्फ शिवांक उर्फ शिवांश सिंह बरगाही पिता नंद किशोर बरगाही उम्र 25 वर्ष, थाना नागौद अंतर्गत कचलोहा निवासी लखन उर्फ लखन कपाडिय़ा पिता छोटेलाल कपाडिय़ा उम्र 50 वर्ष, थाना धारकुंडी अंतर्गत शुकवाह निवासी विनीत गौतम पिता नत्थू उर्फ राजेश गौतम उम्र 38 वर्ष, थाना रामपुर बघेलान अंतर्गत दिलीप सिंह पटेल पिता सूर्यभान सिंह उम्र 26 वर्ष एवं थाना सिंहपुर अंतर्गत टीकर निवासी राहुल उर्फ भागवेंद्र सिंह पिता बृजमोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह उम्र 33 वर्ष के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर कर संबंधित थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है। आदेश में सभी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आरोपियों को एक वर्ष तक माह के प्रथम सोमवार को अपनी उपस्थिति थाने में दर्ज कराने के लिए कहा गया है।
मऊगंज में 7 आरोपी जिला बदर, 4 को थाना में हाजिरी लगानी होगी
नवगठित मऊगंज जिला में कलेक्टर ने जिला बदर एवं थाना जाहिरी के आदेश जारी किए हैं। धर्मेन्द्र उर्फ कल्लू गुप्ता पिता शंकरलाल उर्फ मुन्ना उम्र 29 वर्ष वार्ड क्रमांक 12 कस्बा हनुमना, अच्छेलाल साहू पिता चन्द्रबली साहू उम्र 25 वर्ष घोघम हनुमना, कृष्ण कुमार उर्फ स्मगलर पटेल पिता रामसखा पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी ढनगन थाना लौर, गुलाब तिवारी उर्फ श्रवण तिवारी पिता राजरूप तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम घुघरी थाना लौर, अमरबहादुर सिंह पिता हनुमान ङ्क्षसह उम्र 55 वर्ष निवासी रामपुर थाना नईगढ़ी, लल्लू साकेत पिता मतई साकेत उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम डिहिया थाना नईगढ़ी, अलगू उर्फ शिवकुमार पटेल पिता जगजाहिर पअैल उम्र 30 वर्ष निवासी पटेहरा को जिला बदर किया गयाहै। इसी तरह आशीष तिवारी पिता बालकृष्ण तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मढारघुवर थाना हनुमना, पंकज उर्फ सुधीर चतुर्वेदी पिता पन्नालाल चतुर्वेदी उम्र 33 वर्ष निवासी बेलौहीकला थाना शाहपुर, भोलानाथ चतुर्वेदी उर्फ बिक्कू पिता पन्नालाल चतुर्वेदी उम्र 28 वर्ष निवासी बलौहीकला, राकेश केशरी उर्फ मुन्ना पिता रामजी केशरी उम्र 52 वर्ष वार्ड क्रमांक 11 हनुमना को थाना में हाजरी के आदेश दिए गए हैं।