रीवा में बड़ी कार्रवाई: इन दुकानों में भरा था नकली पेंट, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

एक नामी कंपनी का नकली पेंट रीवा में धड़ल्ले से बेंचा जा रहा था। बुधवार को दिल्ली से आए अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर तीन दुकानों में दबिश दी। दुकानों में नकली पेंट का जखीरा देखकर उनके होश उड़ गए। बीच शहर में पूरी दुकान ही नकली पेंट से भरी थी। तीन दुकान संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

रीवा में बड़ी कार्रवाई: इन दुकानों में भरा था नकली पेंट, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
nakli asian paint

रीवा। यदि आपने भी इन तीन दुकानों से ऐसियन पेंट खरीदा है तो आप ठगे गए। इन दुकानादारों ने आपको भी नकली पेंट पकड़ा दिया है। इसका खुलासा बुधवार को हुआ। मनोज कुमार सिंह पिता लाल बहादुर सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी 32 बीजेपी काम्प्लेक्स मयूर बिहार फेस 1 पांडव नगर दिल्ली ऐसियन पेंट लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि हैं। कंपनी को एक शिकायती पत्र मिला था। शिकायत में कहा गया था कि रीवा में कुछ दुकानदार कंपनी के नाम से नकली पेंट बेंच रहे हैं। इसकी शिकायत मिलने पर कंपनी मनोज सिंह रीवा पहुंचे। उन्होंने पुलिस की मदद ली और दुकानों में छापमार कार्रवाई की। इस दौरान तीन दुकानों में नकली पेंट मिला। जिसे पुलिस की मदद से जब्त कर लिया गया है। इनके खिलाफ सिविल लाइन और सिटी कोतवाली थाना में कापीराइट अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
केपी हार्ड वेयर बीड़ा बनकुईयां पर एफआईआर दर्ज
सिविल लाइन पुलिस टीम के एसआई आरएन बागरी व टीम के साथ ऐसियन कंपनी के अधिकारी मनोज कुमार सिंह, अंकित शुक्ला पिता रामबाबू शुक्ला, हेमंत भाटी पिता कृष्ण भटी के साथ केपी हार्ड वेयर सेनेट्री एंड प्लाईवुड पिता बीड़ा बनकुइयां मोड़ ढेकहा में दबिश दी। जहां जांच के दौरान दुकान संचालक पंकज मिश्रा पिता नरेन्द्र कुमार मिश्रा उम्र 30 वर्ष मिला। दुकान की जांच की गई तो यहां 14 नग एरियर पेंट की नकली भरी हुई बाल्टियां बरामद हुईं। नकली पेंट केपी हार्ड वेयर सेनेट्री के मालिक कमला पति मिश्रा बनाकर बेच रहे थे। इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।


संदीप आटो मोबाइल ढेकहा में 7 पेंट की नकली बाल्टियां मिली
टीम ने आशीर्वाद प्लाजा के बगल में संचालित संदीप आटो मोबाइल में दबिश दी। इस दौरान यहां पर संचालक संदीप पुरवार पिता धनेशचन्द्र पुरवार उम्र 41 वर्ष मौजूद रहे। दुकान में पेंट की जांच की गई। जांच के दौरान एसियन पेंट के नाम की  7 नकली भरी हुई बाल्टियां बरामद हुईं। संदीप आटो मोबाइल के मालिक संदीप पुरवार पिता धनेशचन्द्र पुरवार नकली ऐसियन पेंट बनाकर बेच रहे थे। इनके खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है।
--------


यहां मिला नकली बाल्टियों का जखीरा
तीसरी कार्रवाई पुलिस और कंपनी के अधिकारियों ने पुरानी सब्जी मंडी में की। गौरव हार्डवेयर पुरानी सब्जी मंडी में जब सिटी कोतवाली पुलिस के साथ टीम ने दबिश दी तो उनके होश उड़ गए। यहां नकली ऐशियन पेंट की बाल्टियों की भरमार थी। 197 नकली पेंट की बाल्टियां मौके से बरामद की गई हैं। कंपनी के कर्मचारियों ने एफआईआर दर्ज कराई है। दुकान संचालक राजेश कुमार गुप्ता है। इनके खिलाफ ही सिटी कोतवाली थाना में कापी राइट एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कराया गया है।