Israel पर बड़ा हमला: हमास ने 5 हजार rocket दागे

israel पर फिलिस्तीनी संगठन हमास ने बड़ा हमला किया है। शनिवार को गाजा हवाई पट्टी से israel पर करीब 5 हजार रोकेट दागे गए हैं। कर्ठ शहर पर attack किया है। भारी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। कई लोग मारे गए हैं।

Israel पर बड़ा हमला: हमास ने 5 हजार rocket दागे

आतंकवादी संगठन हमास ने शनिवार को गाजा पट्टी से israel पर ताबड़तोड़ रॉकेट हमले किए हैं। हमास ने इसे Operation Al-Aqsa Flood  नाम दिया है।  20 मिनट के हमले में तेल अवीव पर 5000 से अधिक rocket दागे हैं। israel सेना ने भी मोर्चा सम्हाल लिया है। israel से भी हमले तेज हो गए हैं। इजराइल ने भी कई फिलिस्तीनी इलाकों पर रॉकेट दागे हैं।

हमास आतंकियों ने israel पर हमला किया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने X पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, हम युद्ध कर रहे हैं।

israel पर फिलिस्तीनी संगठन हमास के हमलों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग का ऐलान कर दिया है। कैबिनेट के साथ इमरजेंसी मीटिंग के बाद उन्होंने कहा- इजराइल के नागरिकों, ये जंग है और हम इसे जरूर जीतेंगे। दुश्मनों को इसकी कीमत चुकानी होगी। हमास की तरफ से हमलों की शुरुआत के करीब 5 घंटे बाद नेतन्याहू का ये पहला बयान है। उन्होंने कहा- हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। करीब 300 लोग घायल हैं। हमास के आतंकी हमारे देश में घुसे हैं। इजराइल के पश्चिमी कस्बों में लगातार रॉकेट फायर किए जा रहे हैं।

इजराइल का ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड शुरू
हमास ने शनिवार सुबह करीब 8 बजे israel राजधानी तेल अवीव, स्देरोट, अश्कलोन समेत 7 शहर में रॉकेट दागे। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, ये रॉकेट रिहायशी इमारतों पर गिरे हैं। 6 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
हमास ने दावा किया है कि उन्होंने इजराइल पर 5 हजार रॉकेट्स से हमला किया है। वहीं, इजराइल की सेना का कहना है कि गाजा पट्टी से 2,200 रॉकेट फायर किए गए।