कांग्रेस को बड़ा झटका: पूर्व विधायक और महापौर भाजपा में हुए शामिल, उमंग सिंघार का भी नाम उछला

कांग्रेस को मप्र से एक और झटका लगा है। श्योपुर में आयोजित भाजपा की आमसभा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक रामनिवास रावत व मुरैना महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री के हाथों में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।

कांग्रेस को बड़ा झटका: पूर्व विधायक और महापौर भाजपा में हुए शामिल, उमंग सिंघार का भी नाम उछला

ग्वालियर। मंगलवार को मुरैना- श्योपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के श्योपुर में भाजपा के प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के समर्थन में विशाल आम सभा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत और मुरैना महापौर शारदा सोलंकी को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। मुख्यमंत्री के हाथों में सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान सैकड़ों समर्थक भी कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए।


---------
टिकट नहीं मिलने से थे नाराज
सूत्रों की मानें तो वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव में रामनिवास रावत ने कांग्रेस पार्टी से मुरैना से चुनाव लड़ा था। वह पूर्व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से हार गए थे। इस बार भी मुरैना लोकसभा से टिकट चाह रहे थे लेकिन कांग्रेस पार्टी ने सत्यपाल सिंह को मैदान में उतार दिया। रामनिवास रावत के समर्थन में महापौर शारदा सोलंकी भी भाजपा में शामिल हो हुईं हैं।


----------
उमंग सिंघार ने कहा भाजपा की आरजू अधूरी ही रहेगी
रामनिवास रावत के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस के उमंग सिंघार के भी भाजपा में शामिल होने की अटकलें सोशल मीडिया में चलती रही। इस पर उमंग सिंह सिंघार ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है कि मैंने सिद्धांतो की लड़ाई लड़ी है और लड़ता रहूंगा। जो लोग मेरे भाजपा में जाने को लेकर अनर्गल अफवाह उड़ा रहे हैं वे शायद अभी उमंग सिंघार के व्यक्तित्व से परिचित नहीं हैं। मैं सिद्धांतों की राजनीति करता हूं और करता रहूंगा। भाजपा की मुझे पार्टी में लाने की आरजू अधूरी रहेगी। अफवाह उड़ाने वालों के लिए मैं बस यही कहूंगा के दिल कोि बहलाने के लिए येे ख्याल भी अच्छा है गालिब।