म‌ऊगंज में बड़ी वारदात: आदिवासियों ने युवक को पहले बंदी बनाया फिर कर दी हत्या, छुड़ाने गई पुलिस टीम पर किया हमला, एएसआई की भी मौत

शनिवार को मऊगंज के शाहपुर में बड़ी वारदात हो गई ।आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बना लिया और उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी । युवक को छुड़ाने पहुंचे पुलिस की टीम पर भी आदिवासी परिवार ने हमला किया। कई पुलिसकर्मी हमले का शिकार हुए। घायल हालत में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज के दौरान एक एएसआई की मौत हो गई। वही नया तहसीलदार सहित अन्य पुलिसकर्मी और थाना प्रभारी बुरी तरह से घायल हुए । जिन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। संजय गांधी अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है।

म‌ऊगंज में बड़ी वारदात: आदिवासियों ने युवक को पहले बंदी बनाया फिर कर दी हत्या, छुड़ाने गई पुलिस टीम पर किया हमला,  एएसआई की भी मौत

मऊगंज में आदिवासियों ने पुलिस कर्मियों और तहसीलदार पर किया हमला, ASI की हुई मौत

म‌ऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में एक आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर उसे छुड़ाने पहुंचे टीआई समेत पुलिस टीम पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। युवक की भी पीट-पीट कर हत्या करदी गई। कई पुलिस कर्मियों को भी बंधक बना लिया गया। हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए। किसी का सिर फूटा तो किसी के पैर हाथ में चोट आई। घायलों को निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। एएसआई की  इलाज के दौरान मौत हो गई है। शाहपुर थाना प्रभारी और हनुमान तहसीलदार को गंभीर चोट आई ‌। आरक्षक और तहसीलदार को एसजीएम‌एच में भर्ती किया गया है। वारदात के बाद पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। धारा 163 लागू कर दी गई। कलेक्टर और एसपी मऊगंज ने गांव में डेरा जमा लिया है।

यह थी पूरे वारदात की असली वजह

मामला दो महीने पहले हुए सड़क हादसे से जुड़ा है। हादसे में अशोक कुमार आदिवासी की मौत हो गई। आदिवासी परिवार ने इसे हादसा नहीं माना और सनी द्विवेदी नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया। होली के दिन शाम करीब 4 बजे आदिवासी परिवार ने सनी द्विवेदी को पकड़ लिया और कमरे में बंद कर उसकी पिटाई कर दी। मारपीट में सनी की भी मौत हो गई।

पुलिस बल को आदिवासियों ने घेर कर पीटा

युवक के बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने पर शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारतीय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कमरे में गए तो आरोपियों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में थाना प्रभारी संदीप भारतीय, हनुमना तहसीलदार कुंवारे लाल पनिका, एएसआई बृहस्पति पटेल, एसडीओपी रीडर अंकित शुक्ला और 25वीं बटालियन के जवाहर सिंह यादव समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।सभी घायलों को उपचार के लिए मऊगंज सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया । 

कई जिलों से भेजा गया पुलिस बल 

गड़रा गांव में पुलिस पर हुए हमले और एक ए‌एस‌आई की मौत के बाद कई जिले से पुलिस बल मौके पर भेजा गया। पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्कदील कर दिया गया है।मऊगंज कलेक्टर और एसपी मौके पर डेरा डाले हुए हैं ।गांव में धारा 163 लागू कर दी गई है। स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस पर हमला करने वाले और युवक को मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों में 5 को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

तहसीलदार की हालत खराब, रीवा में चल रहा इलाज 

आदिवासियों के हमले में हनुमना  तहसीलदार को गंभीर चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इसके अलावा एक पुलिसकर्मी जवाहरलाल यादव को भी गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया । दोनों का इलाज जारी है।