रीवा में बड़ी वारदात, दो ठगबाज ने 3 लाख से अधिक की ज्वैलरी पर किया हाथ साफ

रीवा में फिर बड़ी वारदात, ज्वैलरी दुकान से लाखों की ज्वैलरी ठग ले गए बदमाश और हो गए फरार। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

रीवा में बड़ी वारदात, दो ठगबाज ने 3 लाख से अधिक की ज्वैलरी पर किया हाथ साफ

मनीष ज्वैलर्स पहुंचे दो ठग की वारदात और हो गए फरार
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच पड़ताल में जुटी
रीवा। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना अंतर्गत ढेकहा में आशीर्वाद प्लाजा में संचालित मनीष ज्वेलर्स का है। दोपहर करीब 12 बजे दुकान में दो युवक पहुंचे। इस दौरान ज्वैलरी शॉप के संचालक मनीष सोनी मौके पर नहीं थे। वह खाना खाने घर गए हुए थे। उनकी जगह पर बेटा दुकान सम्हाल रहा था। इसी का फायदा दो युवकों ने उठाया। दोनो ठगबाज दुकान पहुंचे। युवक को झांसे में लिया और 11 नग सोने की अंगूठी, पांच पांच नग मंगल सूत्र के लॉकेट निकलवाए। कानों के टॉप्स भी निकलवाए। इतना सारा आभूषण लेने की बात दुकानदार के बेटे से कही। लाखों रुपए की ज्वैलरी का सौदा होता देखकर दुकानदार का बेटा भी खुश हो गया। दोनों ठगों ने सारा सामान निकालने के बाद एक पन्नी की थैली में रख लिया। पन्नी मौके पर ही रख दी और दोनो ठगों ने दुकानदार के बेटे से कहा कि आधे घंटे में आकर सामान ले जाएंगे। तभी इसका भुगतान भी करेंगे। इतना कहने के बाद दोनेां ठग मौके से चंपत हो गए। आधे घंटे बाद भी वह नहीं आए। तब तक मनोज सोनी दुकान पहुंच गए। उन्हें बेटे ने सारी बात बताई। बेटे की बात सुनते ही मनोज सोनी का माथा ठनका। उन्होंने पन्नी खोलकर देखा तो उसमें कुछ भी नहीं था। सारी ज्वैलरी दोनों ठग लेकर चंपत हो चुके थे।

इसकी सूचना तत्काल पीडि़त ने सिविल लाइन पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। कहीं भी ठगों का पता नहीं चला। दोनों युवकों ने करीब तीन लाख से अधिक की ठगी को अंजाम दिया है। अब पुलिस इन ठगों को तलाशने में लगी है। आपको बता दें तो दुकानदारों को ठगने वाला गिरोह लंबे समय से सक्रिय है। अलग अलग शहरों में ठगबाज वारदात को अंजाम दे चुके हैं। फिर से इन्होंने रीवा शहर में दस्तक दी है। कुछ दिन पहले भी रीवा और मनगवां में दुकानदारों को निशाना बनाया गया था। अब फिर से वैसा ही खेल शुरू हुआ है।