रीवा में बड़ी वारदात: दोस्त को दिए थे दो लाख, वापस नहीं कर रहा था तो पेट्रोल और चाकू लेकर पहुंच घर फिर कर दिया यह कांड

चोरहटा थाना अंतर्गत मैदानी में गुरुवार को बड़ी वारदात होते होते रह गई। एक व्यक्ति ने दो मासूमों को बंधक बना लिया। पेट्रोल और चाकू लेकर दोस्त के घर पहुंचा। बच्चों को बंधक बनाकर पहले दो लाख फिर 16 लाख की डिमांड करने लगा। पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची। बंधक बच्चों को मुश्किल से मुक्त कराया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरा मामला उधारी के रुपए से जुड़ा है। बंधक बनाने वाले व्यक्ति ने दो लाख रुपए उधार दिया था। रुपए नहीं लौटाने पर रेलवे कर्मचारी ने यह कदम उठाया।

रीवा में बड़ी वारदात: दोस्त को दिए थे दो लाख, वापस नहीं कर रहा था तो पेट्रोल और चाकू लेकर पहुंच घर फिर कर दिया यह कांड

 
रीवा। मामला चोरहटा थाना अंतर्गत मैदानी के देवकीनंदन का है। गुरुवार को यहां उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस के बाद मासूम बच्चों को बंधक बनाकर फिरौती मांगने का मामला सामने आया। पुलिस ने बिना देर किए मौके पर पहुंच गई। पुलिस को भी मामला समझते देर नहीं लगी। दरअसल पूरा मामला ही कर्ज के रुपए के लेनदेन से जुड़ा था। जिस व्यक्ति ने बच्चों को बंधक बनाया था। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे में नौकरी करने वाले दीपक चौहान की कुछ साल पहले रीवा में पोस्टिंग थी। रीवा में पोस्टिंग के दौरान ही दीपक सिंह की दोस्ती शिवेन्द्र सिंह से हुई थी। इसी दौरान दीपक ङ्क्षसह ने शिवेन्द्र को दो लाख रुपए का कर्ज दिया था। यह राशि शिवेन्द्र नहीं लौटा रहा था। इसी राशि को वसूलने के लिए उसे यह घातक कदम उठाना पड़ा। रेलवे कर्मचारी ने महिला के घर उधार दिए रुपयों की मांग के  लिए दो मासूम बच्चों को कमरे में कैद कर लिया और रुपयों की मांग करने लगा। पहले दो लाख रुपए देने की डिमांड किया, इसके बाद साढ़े चार लाख व फिर 16 लाख रुपए मांगने लगा। पीडि़त परिवार ने बताया कि रेलवे कर्मचारी धमकी दे रहा था कि रुपए नहीं दिए जाएगे तो वह बच्चों की जान ले लगा। वह हाथ में पेट्रोल और चाकू भी लिए था। घटना की सूचना के बाद शाम करीब 7.30 बजे मौके पर पहुंची चोरहटा पुलिस ने सूझबूझ का परिचय दिखाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी रेलवे कर्मचारी को पैसा दिलाने का आश्वासन दिलाया। इसके बाद ही दीपक ने दरवाजा खोला। जैसे ही  दरवाजा खुला तो पुलिस ने दोनों बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया। साथ ही आरोपी आरोपी रेलवे कर्मचारी दीपक चौहान को कस्टडी में लेकर धारा 364 ए के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।  पूरे मामले  में दोनों पक्षों से पुलिस पूछताछ कर रही है।


 बहन की शादी में दिए थे दो लाख रुपए
चर्चा है कि रेलवे क र्मचारी मूलत: बिहार का निवासी है, वह पूर्व में रीवा रेलवे स्टेशन में पदस्थ था, इसके बाद उसका स्थानांतरण मैहर के लिए हो गया। रीवा में उसकी दोस्ती शीवेंद्र सिंह से हुई थी। बहन की शादी के लिए शिवेंद्र ने रेलवे कर्मचारी दीपक से दो लाख रुपए लिए थे। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब पैसा नहीं मिला तो वह गुरुवार की दोपहर शीवेंद्र के मैदानी स्थित घर पहुंचा। घर में शीवेंद्र की पत्नी निधी सिंह ने जान पहचान के चलते उसे बैठाया। इसके बाद वह पैसा मांग रहा था। इसी बीच शाम को मौका पाते ही रेलवे कर्मचारी ने एक तीन साल व दूसरे  6 माह के मासूम को कमरे के अंदर कैद कर लिया। और पैसे देने के लिए धमकी देने लगा। जानकारी के बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। बताया गया कि महिला का पति शहडोल में पुलिस विभाग में पदस्थ था, जो रीवा में नहीं था। पुलिस पूरी घटना में दोनों पक्षों से जानकारी ले रही है।
------------
पैसो के लेन देन में रेलवे कर्मचारी ने दो मासूम बच्चों को कमरे के अंदर कैद कर फिरौती की डिमांड की थी। जानकारी के बाद चोरहटा पुलिस सहित स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला है। पूरे मामलें में प्रकरण पंजीबद्ध कर करवाई की जा रही है।
शिवाली चतुर्वेदी
सीएसपी रीवा