पटवारियों के हल्कों में बड़ा हेरफेर, 26 को किया गया इधर से उधर

राजस्व विभाग में महाअभियान शुरू होने वाला है। इसके पहले ही जवा तहसील में पटवारियों के हल्कों में बड़ा हेरफेर किया गया है। करीब 26 पटवारियों का हल्का तहसीलदार के प्रतिवेदन पर एसडीएम ने बदल दिया है। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

पटवारियों के हल्कों में बड़ा हेरफेर, 26 को किया गया इधर से उधर
file photo

रीवा। तहसीलदार जवा के प्रतिवेदन पर जवा एसडीएम ने 26 पटवारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। इन्हें अतिरिक्त हल्का भी सौंपा गया है। इसमें भैयालाल कोल कोटवा से लेहगढ़, इन्द्रभान रावत को घूमन से मदरी, चंचल प्रसाद मिश्रा को गाढ़ा क्रमांक 2 से कोटवा, अशोक कुमारा पटेल को लटियार से पनवार, रोहित सिंह को बरहुला से कल्याणपुर, रामाश्रय कोल को कल्याणपुर से दोंदर, धीरेन्द्र प्रजापति चौखंडी से हरदोली, अजय वर्मा को किरहाई से बरहुला, बृजेश गुप्ता को खम्हरिया से चौखंडी, विनोद सिंह को पटेहरा से अतरैला, अजीत सिंह बेलगवां से खम्हरिया, रामप्रसाद मांझी की पतेरी से इटमा, सरला जायसवाल अन्दवा से तेंदुनी, देवानंद चौधरी जवा से गाढ़ा क्रमांक 1, सरला पटेल को भिटौहा से पटेहरा, बद्री प्रसाद रावत को जोन्हा से लूक, राजेश कुमार गौतम को पथरौड़ा से जवा, पंकज पटेल को नगमा से सितलहा, यदुनाथ अहिरवार को बराह से अकौरी, अंकिता सिंह को बाबा की बरौली से किरहाई, मनीष जायसवाल को पनवार से इटौरी, रामरतन पाण्डेय को बरेतीखुर्द से भनिगवां, महेन्द्र सिंह को तेंदुनी से बरैतीकला समरपाल कोल को अकौरी से अन्दवा, मंगलेश्वर मांझी को इटौरी से बड़ाछ, अनूपा सिंह को सीएम हेल्पलाइन से बराह पदस्थ किया गया है।